वनरक्षक भर्ती 29 मई की शारीरिक दक्षता परीक्षा के संशोधित परिणाम घोषित, विभागीय वेबसाइड में अपलोड….

IMG-20220422-WA0007.jpg

कवर्धा। वन मंडलाधिकारी चुड़ामणि सिंह ने वनरक्षक की भर्ती के शारीरिक दक्षता के 29 मई की परीक्षा परिणाम 200 मीटर दौड़ क्रमशः 14.07 सेकण्ड और 19.06 सेकण्ड रिकार्ड को संज्ञान में लिया। इस शारीरिक दक्षता परीक्षा परिणाम की जांच के लिए वन मंडलाधिकारी ने 06 सदस्यीय जांच कमेटी टीम गठित की। समिति द्वारा इस परीक्षा परिणाम की हर पहलूओं की जांच कर अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत कर दिया है।

जांच समिति में पाया कि 29 मई के दिन ग्रीष्म ऋतु होने के कारण लगातार तापमान में वृद्धि होकर गर्म हवाए शाम तक चलती रहती है। जिसके कारण कम्प्यूटर साफ्टवेयर में सिग्नल द्वारा सेंसर को ठीक से रीड नहीं कर पाया। जिसके कारण अभ्यर्थियों के दौड़ के समय में कम्प्यूटर साफ्टवेयर एवं सी.सी.टी.व्ही. कैमरे में समय अलग-अलग दर्ज हुआ है। वन मंडलाधिकारी ने बताया कि वनरक्षक भर्ती 29 मई की शारीरिक दक्षता परीक्षा के संशोधित परिणाम जारी कर विभागीय वेबसाइड पर अपलोड कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि कवर्धा स्टेडियम मैदान में समस्त शारीरिक दक्षता परीक्षा में सी.सी.टी.व्ही. कैमरे भी लगाए गए है जो कि प्रत्येक इवेंट को लगातार समय के साथ रिकार्ड कर रहें है। 200 मीटर की दौड़ प्रारंभ से लेकर अंतिम छोर तक दोनो ओर सी.सी.टी.व्ही. कैमरे लगाए गए है, जो कि लगातार अभ्यर्थी के दौड़ने के समय को वीडियो के साथ रिकार्डिंग की जा रही है।

Recent Posts