युवा शक्ति को सही दिशा देकर विकास की मुख्यधारा में शामिल करना है लक्ष्य- महेंद्र गुप्ता…. महेंद्र गुप्ता के नेतृत्व मे ग्राम तेन्दुवा मे युवा मितान क्लब की बैठक सम्पन्न…

IMG-20230531-WA0026.jpg

सारंगढ़: सारंगढ़ मे महेंद्र गुप्ता समन्वयक राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा सुदूर अंचल तक के युवाओं को क्लब मे जोड़कर लगातार बैठक ली जा रही है, बैठक का सिलसिला भी ऐसा की एक ही दिन मे 3 से 4 ग्रामों के युवाओं को सरकार की तरफ से राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से युवाओं को राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए संगठित किया जा रहा है. साथ ही युवाओं में नेतृत्व विकास स्वावलंबन, शिक्षा और सांस्कृतिक सहभागिता को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

गोमर्डा अभ्यारण से लगे ग्राम तेंदुवा मे बैठक सम्पन्न – ग्राम पंचायत अमलीपाली (ब) के आश्रित ग्राम तेंदुआ मे आज युवाशक्ति की आवश्यक बैठक रखी गई थी। युवा नेता कमल यादव के आह्वान पर युवाओं के साथ नारी शक्ति भी सम्मिलित हुए थे जहाँ गोठान,खेलकूद,सफाई से लेकर विभिन्न बिन्दुओ पर श्री गुप्ता द्वारा चर्चा की गई।

युवा शक्ति को सही दिशा देना प्रमुख उद्देश्य – महेंद्र गुप्ता

महेंद्र गुप्ता ने बैठक मे सम्बोधित करते हुए कहा कि युवा शक्ति को सही दिशा देने और विकास की मुख्यधारा में शामिल करने के लिए राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया गया है। क्लब के माध्यम से आप सभी युवा शासन की विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में सक्रिय सहयोग करना सुनिश्चित करें। शिक्षा और खेल के माध्यम से स्वस्थ समाज की स्थापना में सहभागी बनने का अवसर आज छत्तीसगढ़ सरकार आपको दे रही है इसे गंभीरता से लेकर काम करें। युवाओं को कुपोषण को दूर करने सामाजिक असमानता, कुरीतियों को दूर करने, शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ-साथ स्वच्छता अभियान में जुड़कर कार्य करने के लिए प्रोत्साहन देकर छत्तीसगढ़ को युवा गढ़ बनाने हेतु हम सबको एक होकर काम करना पड़ेगा। उपरोक्त बैठक मे राजीव युवा मितान क्लब के संयोजक महेंद्र गुप्ता के साथ, क्लब के अध्यक्ष कमल यादव, नंदू सिदार, ताराचंद सिदार, दादू राम, डिलेश्वर सिदार, जीवन सहित दर्जनों महिला युवा उपस्थित थे।

Recent Posts