रायगढ़

विधायक महापौर सभापति की मिलीभगत से संजय काम्प्लेक्स निर्माण कार्य में अनियमितता- उमेश अग्रवाल संजय काम्प्लेक्स निर्माण को लेकर जिलाध्यक्ष के निशाने पर विधायक, महापौर और सभापति…

रायगढ। बहुप्रतीक्षित संजय काम्प्लेक्स को व्यवस्थित किये जाने के नाम पर जारी करोड़ो रुपयो के टेंडर पर सवाल उठाते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने कहा कि स्थानीय विधायक महापौर व सभापति की तिकडी मनमर्जी कर रही है l इसके निर्माण कार्य को लेकर पारदर्शिता का अभाव होने का आरोप लगाते हुए भाजपा नेता उमेश अग्रवाल ने कहा कि इस षड्यंत्र के पीछे कही छोटे पसेरे ठेले गुमटी वालो सब्जी वालो को बेदखल करने की साजिश तो नही ? संजय काम्प्लेक्स निर्माण को लेकर वाह वाही लूटने वाली काँग्रेस सरकार ने इस महत्वपूर्ण योजना को जमीन में उतारने के पहले इसे परिषद में रखकर पार्षदों का अभिमत लेना मुनासिब नही समझा l न ही वर्षो से पुनिर्माण की बाँट जोह रहे सब्जी व्यवसाइयों फुटकर व्यवसाइयों को निर्माण के पूर्व विश्वास में लिया गया l इस भव्य निर्माण कार्य का बन्द कमरे में बैठकर तीन तीन बार गुपचुप रूप से नक्शा बनवा लिया गया l सात जनवरी को 1328.67 लाख रुपये के जारी टेंडर का हवाला देते हुए बताया गया कि अब तक यहाँ के व्यवसाइयों को यह पता नही है कि दुकाने कहाँ पर आबंटित की जाएगी और उसकी शर्ते क्या होगी l गुपचुप व बन्द कमरे में कार्य करना काँग्रेस की परिपाटी रही है l टेंडर प्रक्रिया के पहले पार्षदों सहित लघु व्यवसाईयो व सब्जी विक्रेताओं को विश्वास में नही लिया गया l निर्माण के पूर्व गुमटी वालो ठेले वालो सब्जी बेचने वालों को अब तक यह नही पता कि उनकी दुकानें कहाँ पर होंगी l आम आदमी को संजय काम्प्लेक्स में प्रस्तावित निर्माण कार्य की ड्राइंग जानने का हक होना चाहिए l शहर में निर्मित बहुत से काम्प्लेक्स ऐसे है जिन्हें बिना चर्चा किये बिना दिया गया ऐसे काम्प्लेक्स में मूलभूत सुविधाओं के अभाव की वजह से व्यवसाई यहाँ व्यापार करना नही चाहते l जन भावना से जुड़े इस निर्माण को लेकर पूरे शहर वासियो से चर्चा करनी चाहिए थी ताकि जनता की मंशा के अनुरूप एक अच्छा व व्यवस्थित निर्माण हो जो लंबे समय तक उपयोगी साबित हो l ग्रुप चुप नक्शा बनवाये जाने की प्रक्रिया को सवालों के घेरे में खड़ा करते हुए भाजपा नेता ने उमेश अग्रवाल ने कहा कि जनता के सामने पारदर्शिता आवश्यक है l काँग्रेस इसकी अनदेखी कर रही है l टेंडर की प्रकिया शुरू होने में पहले इसका नक्शा सार्वजनिक किया जाए साथ ही ऐसे दुकानदारों की सूची प्रकाशित की जावे जिन्हें दुकाने आबंटित की जावे l 13 करोड़ की लागत से संजय काम्प्लेक्स को मॉल की तर्ज पर विकसित किया जावे जिसमे ऊपरी मंजिल का निर्माण संभव हो सके l यदि यह निर्माण बहुमंजिला हो तो इसमे लिफ्ट की आवश्यकता बताते हुए इसमे महिलाओ के लिए शौचालय,बच्चो के खेलने के लिए खेलघर पुस्तकालय जीम सहित अन्य सुविधाएं भी मौजूद होनी चाहिए l वर्षो से व्यापार करने वाले छोटे व्यसाइयो के साथ किसी प्रकार का अन्याय हुआ तो भाजपा उसका पुरजोर विरोध करेगी l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *