मुंबई इंडियंस ने आईपीएल मे रचा इतिहास, ऐसा करने वाली पहली टीम बनी, पढ़िए रोचक जानकारी…

IMG-20230522-WA0002.jpg

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के 69वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर न सिर्फ अंक तालिका में चौथा स्थान प्राप्त किया, बल्कि प्ले ऑफ में क्वॉलिफाई करने की अपनी उम्मीदें भी जिंदा रखी हैं.
इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के सामने जीत के लिए 201 रनों का लक्ष्य रखा था, जो मुंबई इंडियंस ने कैमरन ग्रीन के शानदार नाबाद अर्धशतक के दम पर महज 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इसी के साथ इस आईपीएल में ये छठां मौका था, जब मुंबई इंडियंस ने 200 रनों का बैरियर प्राप्त किया. ये किसी भी आईपीएल टीम का एक आईपीएल सीजन में रिकॉर्ड है कि उसने 6 बार आईपीएल में 200 से ज्यादा रनों का स्कोर बनाया हो.

इसी आईपीएल में 5 बार सीएसके कर चुकी है ये कारनामा

मुंबई इंडियंस ने इस मामले में चेन्नई सुपर किंग्स को पीछे छोड़ा. चेन्नई सुपर किंग्स ने इसी सीजन अब तक 5 बार 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया है. हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स के पास इस रिकॉर्ड को सुधारने का मौका होगा, क्योंकि उसके पास कम से कम 2 मैच अभी बाकी है. वहीं, प्ले ऑफ में क्वॉलिफाई करने के बाद मुंबई इंडियंस के पास भी ये रिकॉर्ड सुधारने का मौका होगा.

ये भी पढ़ें : IPL 2023 : Virat Kohli ने रचा इतिहास, सबसे ज्यादा शतकों का बनाया रिकॉर्ड

इस आईपीएल 5 बार 200 से ज्यादा रनों की चेजिंग

इस आईपीएल में 5 बार रनों का पीछा करते हुए 200 रन बनाने वाली पहली टीम का तमगा मुंबई इंडियंस के पास चला गया है. हालांकि ये दूसरी बार है, जब किसी टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए एक सीजन में 200 से ज्यादा रन बनाए हों. पंजाब किंग्स भी ऐसा 5 बार कर चुकी है, लेकिन दूसरे सीजन में.

Recent Posts