30 जून तक आप उठा सकते है sbi की अमृत कलश स्कीम का लाभ….

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अमृत कलश फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (Amrit Kalash fixed deposit scheme) की अवधि बढ़ा दी है।
अब 30 जून तक इस एफडी स्कीम का फायदा उठाया जा सकता है। यह स्कीम 7.1 फीसदी इंटरेस्ट ऑफर करती है। सीनियर सिटीजंस के लिए इंटरेस्ट रेट 7.6 फीसदी है। यह स्कीम 400 दिन में मैच्योर हो जाएगी।
इस स्कीम की अवधि 31 मार्च को खत्म हो गई थी। देश के सबसे बड़े बैंक ने इस एफडी स्कीम के बारे में अपनी वेबसाइट पर जानकारी दी है। इस स्कीम में 2 करोड़ रुपये से कम डिपॉजिट किया जा सकता है। कैसे उठा सकते हैं फायदा? इस स्पेशल एफडी स्कीम में इंटरेस्ट के पेमेंट के लिए मंथली, तिमाही और अर्द्ध छमाही ऑप्शंस उपलब्ध हैं।
बैंक इनकम टैक्स एक्ट के मुताबिक, TDS काटेगा। अमृत कलश स्कीम पर लोन की सुविधा उपलब्ध है। ग्राहक एसबीआई की ब्रांच, एसबीआई के योनो ऐप और नेटबैंकिंग के जरिए इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं। FD पर कितना मिल रहा इंटरेस्ट? अभी SBI 2 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट पर 3 से 7.1 फीसदी इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है। 46 दिन से 179 दिन तक के टर्म डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट 4.5 फीसदी है। 180 से 210 दिन तक के डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट 5.25 फीसदी है। इसके मुकाबले अमृत कलश स्कीम में इंटरेस्ट रेट काफी ज्यादा है।
बैंक डिपॉजिट पर बढ़ा रहे इंटरेस्ट रेट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया देश का सबसे बड़ा बैंक है। यह सरकारी बैंक है। इसलिए ग्राहक डिपॉजिट के लिए इसे सुरक्षित मानते हैं। पिछले साल मई से RBI रेपो रेट लगातार बढ़ा रहा है।
इस वजह से बैंकों ने लोन के इंटरेस्ट रेट बढ़ाए हैं। साथ ही उन्होंने डिपॉजिट के इंटरेस्ट रेट में भी इजाफा किया है।
इससे पहले SBI ने अपने एक दूसरी टर्म डिपॉजिट स्कीम ‘एसबीआई वीकेयर’ की अवधि बढ़ाई थी। यह स्कीम सीनियर सिटीजंस के लिए थी।
इसमें जनरल कस्टमर्स के मुकाबले सीनियर सिटीजंस को एक फीसदी ज्यादा इंटरेस्ट रेट है। इस स्कीम की अवधि भी बढ़ाकर इस साल 30 जून तक कर दी गई है। बैंक क्यों बढ़ा रहे इंटरेस्ट रेट? एक्सपर्ट्स का कहना है कि बैंकों की क्रेडिट ग्रोथ अच्छी है। लोन की बढ़ती मांग को पूरी करने के लिए बैंकों को पैसे की जरूरत है। इसलिए वे अपनी खास एफडी स्कीमों की अवधि बढ़ाकर डिपॉजिट जुटाने की कोशिश कर रहे हैं। टर्म डिपॉजिट बैंकों के लिए पैसे जुटाने का एक बड़ा माध्यम है।
- संयुक्त शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने किया जिला स्तरीय बैठक सह भोज का आयोजन… - December 15, 2025
- आज का राशिफल 15 दिसंबर 2025: जानिए कैसा रहेगा आपका दिन… - December 15, 2025
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025

