रायगढ़: एक दर्जन नाबालिग जोड़ो को पुलिस ने पकड़ा..डीएसएलआर कैमरे और सुनसान इलाके का फायदा उठाते नाबालिकों को पुलिस ने पढ़ाया कानून का पाठ..

जगन्नाथ बैरागीरायगढ़। जिले के बिंजकोट इको पार्क, एकताल रोड में नाबालिग लड़के लड़कियों के जमावड़े नित्य बड़ी घटना को आमंत्रित कर रहे है। पुलसिया कार्यवाही की कमी भी बड़ी घटना का कारक बन रहा है…
रमणीय दृश्यों की वजह से युवाओ में बिंजकोट एकताल मार्ग नाबालिग युवाओ की पहली पसंद बना हुआ है। डीएसएलआर कैमेरा लिए टीन एजर जिनके लिए आकर्षण प्रेम बना हुआ है वो यहाँ पहुंचकर अपना समय व्यतीत कर रहे है। अपने माता पिता के आँखों में धूल झोंककर युवा कपल इधर विचरण कर रहे है।इन लोगो के मौज मस्ती में आसपास के बेरोजगार युवा खलल डालने पहुंचते है। झुण्ड में रहकर ये उन युवा कपल को परेशान करते है फिर उनसे मारपीट और छीना झपटी की घटना को अंजाम देते है !इससे केवल पुलिस का ही सिरदर्द बढ़ रहा है। पिछले एक सप्ताह में तीन बड़ी घटना इस क्षेत्र में घट चुकी है।उसके बावजूद यहाँ पर युवा कपल का जमावड़ा दोपहर तक लगा था इसके बाद मीडिया ने लगातार इस और पहल की इसके बाद चक्रधर नगर थाना प्रभारी अभिनव कान्त सिंह ने इस क्षेत्र में गश्त दल लगाकर कार्यवाही की और लगभग एक दर्जन युवा कपल को पकड़ा । इन पर नाबालिग वाहन चालान. ड्राइविंग लाइसेंस की कार्यवाही की है। और यह कार्यवाही अभी लम्बी चलेगी….
पूरा गैंग है शामिल-इस क्षेत्र में मेडिकल कालेज टर्निंग के पास कुछ लड़के खड़े रहते है वो युवा कपल को आते देख अपने बाकी के लोगो को सचेत करते है फिर जो कपल सुनसान जगह में जाते है उन्हें ये लोग परेशान कर लूट की घटना को भी अंजाम देते है…! कोरोना महामारी ने सभी के आर्थिक स्थिति को खराब कर दिया है! इस क्षेत्र के बेरोजगार युवा इसी तरह से अपना जीवन यापन कर रहे है…क्या कहते है कांग्रेसी नेता रानू यादव-कांग्रेसी नेता रानू यादव ने बताया कि मेडिकल कालेज रोड. एकताल बिंजकोट रोड युवा कपल का अड्डा बन गया है.. अपने माता पिता से छुपकर यहाँ मौज मस्ती कर रहे है.. इन्हे रोकने कोई नहीं जाता.. इसलिए बड़ी बड़ी घटना घटित हों रही है… पुलिस इस और पहल करे…क्या कहते है अभिनवकांत-चक्रधर नगर थाना प्रभारी अभिनव कान्त ने मीडिया को बताया कि कल दोपहर के बाद हमारी टीम ने लगभग एक दर्जन कपल को पकड़ा और नाबालिग वाहन चालान.. ड्राइविंग लाइसेंस चालान किया है ये कार्यवाही अभी और चलेगी…
- संयुक्त शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने किया जिला स्तरीय बैठक सह भोज का आयोजन… - December 15, 2025
- आज का राशिफल 15 दिसंबर 2025: जानिए कैसा रहेगा आपका दिन… - December 15, 2025
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025

