बड़ी खबर: जिला अस्पताल मे कैंसर का ईलाज शुरु: सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक मरीजों भय होगा कीमोथैरेपी….

Screenshot_2023-03-27-12-17-51-574-edit_com.whatsapp.jpg

जिला अस्पताल मे कैंसर का ईलाज शुरु: सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक मरीजों भय होगा कीमोथैरेपी….

रायगढ़: जिला अस्पताल में कीमोथैरेपी की सुविधा शुरू हो गई है। यहां कामकाजी दिनों में सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक मरीजों का कीमो किया जाएगा। इसमें किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं लगेगा।
इसके लिए एंटी कैंसर दवाई और इंजेक्शन का स्टाक उपलब्ध कराया गया है। इसके लिए 4 बेड आरक्षित किया है, जहां पर कीमोथैरेपी कराई जाएगी। इसके लिए मेडिसिन स्पेशलिस्ट और दो स्टाफ नर्स को ट्रेनिंग दी गई है। कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी का इलाज अब सरकारी अस्पताल में भी हो सकता है।

यहां यह सुविधा शुरू हो गई है। अभी यहां यदि किसी ने पहले कहीं कीमो कराई है और उसके बाद वह यह आता है, तो उसका यहां कीमो आसानी से हो जाएगा। हालांकि कोशिश की जा रही है कि पहले और दूसरा कीमोथैरेपी भी यहां शुरू हो जाए। सबसे पहले इसे रामभाठा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में शुरू करने की तैयारी थी।
ट्रेनिंग भी दी थी, लेकिन कीमोथैरेपी को शहरी सीएचसी में शुरू नहीं कराया जा सका है। अब उसे स्वास्थ्य विभाग ने जिला अस्पताल में शुरू कराया है। जिला अस्पताल में कीमोथैरेपी की सुविधा शुरू होने से मरीजों को काफी राहत मिलेगी, जिससे रुपयों के साथ समय भी बचेगा।

जानकारी नहीं, इसलिए कम आ रहे मरीज

अभी शुरुआत में किसी को इसके बारे में जानकारी नहीं होने की वजह से यहां पर मरीज ज्यादा नहीं पहुंच रहे हैं। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को इसका विस्तृत प्रचार प्रसार करने के लिए कहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसकी सुविधा मिल सके। यहां पर टैबलेट और इंजेक्शन पर्याप्त स्टाक उपलब्ध कराया गया है।

4 घंटे का समय लगता है: सिविल सर्जन

“एक कीमोथैरेपी करने के लिए 4 घंटे का समय लगता है। जो दवा रहती है, वह धीरे धीरे शरीर में जाती है। इसकी वजह से 4 घंटे का पूरा समय लग जाता है। यदि किसी के शरीर में कैंसर फैल जाता है, तब कीमोथेरेपी की जरूरत पड़ती है। कीमोथैरेपी से यह नियंत्रित किया जाता है। जिला अस्पताल में इसकी सुविधा शुरू हो गई है।”

डॉ. आरएन मंडावी, सीएस जिला अस्पताल