14 दिनों के लिए बंद रहेगी इन जिलों की शराब दुकानें…
छत्तीसगढ़ का प्रयाग कहे जाने वाले राजिम में आज से माघी पुन्नी मेले की शुरुआत हो गई है। करीब पखवाड़े भर तक चलने वाले इस मेले में लाखों श्रध्दालुओं के आने के आसार है। वहीं इस मेले को लेकर गरियाबंद जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की है। वहीं आबकारी विभाग ने धार्मिक भावनाओं को देखते हुए राजिम से सटे इन जिलों के शराब दुकानों को बंद किया है।
आबकारी विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक जिन जिलों के शराब दुकानों को बंद किया गया है, उनमें रायपुर जिले के नयापारा शराब दुकान, धमतरी जिले के मगरलोड शराब दुकान और गरियाबंद जिले के राजिम शराब दुकान शामिल है। ये सभी शराब दुकानें मेला अवधि यानी आज से 14 दिनों के बंद रहेंगे।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में स्थित पवित्र धार्मिक नगरी राजिम में प्रतिवर्ष माघ पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक पंद्रह दिनों का मेला लगता है। राजिम में तीन नदियों का संगम है इसलिए इसे त्रिवेणी संगम भी कहा जाता है, यहाँ मुख्य रूप से तीन नदियां बहती हैं, जिनके नाम क्रमशः महानदी, पैरी नदी तथा सोंढूर है। संगम स्थल पर कुलेश्वर महादेव जी विराजमान है।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
