रायगढ़:आबकारी उड़नदस्ता टीम की कार्रवाई…95 पाउच और 9 लीटर अवैध शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

IMG-20210810-WA0026.jpg

जगन्नाथ बैरागी

रायगढ़ जिले में महुआ शराब के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए माननीय कलेक्टर श्री भीम सिंह एवं सहायक आयुक्त आबकारी श्री प्रकाश पाल के सख्त दिशानिर्देश के तहत आबकारी उड़नदस्ता टीम ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है.. आबकारी उडनदस्ता सहायक प्रभारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में जूटमिल थाना क्षेत्र अंतर्गत गांधीनगर निवासी विक्की बंजारे के कब्जे से 95 पाउच(17.1 लीटर) महुआ शराब जप्त किया गया तथा कोतवाली थाना अंतर्गत देवारपारा निवासी गोविंद भट्ट के कब्जे से 9 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया।। दोनों आरोपियों को आबकारी अधिनियम की धारा34(1)(क) 34(2) एवं 59 (क) के तहत गैर जमानती अपराध करने पर गिरफ्तार किया गया।। दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया.. माननीय न्यायालय के आदेश पर देर शाम को आरोपी को जेल दाखिल किया गया ।।

उक्त कार्यवाही आबकारी उडनदस्ता सहायक प्रभारी रंजीत गुप्ता द्वारा की गई हमराह स्टाफ में आबकारी आरक्षक प्रभुवन बघेल एवं नगर सैनिक कन्हैया साहू धर्मेंद्र साहू एवं महिला सैनिक उर्सला एक्का एवं सरोज कंवर उपस्थित रहे।। आबकारी उडनदस्ता टीम ने बताया है कि अवैध शराब के विरुद्ध यह मुहिम लगातार जारी रहेगी।।

Recent Posts