रायगढ़ ब्रेकिंग: फिल्मी स्टाइल प्लास्टिक के कट्टे को दिखाकर.. दो लुटेरों ने दिया घटना को अंजाम…

Screenshot_2021-08-10-11-47-49-00_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817.jpg

जगन्नाथ बैरागी

रायगढ़। सावन सोमवार की रात बाबाधाम से लौट रहे आइसक्रीम ठेला वाले से दो युवकों ने नकली प्लास्टिक का कट्टा कनपटी पर अढ़ाकर की थी 5,500 रूपये की लूट,सूचना मिलते ही नवपदस्थ जूटमिल चौकी प्रभारी गिरधारी साव हुए अलर्ट,वो विदाई पार्टी छोड़ पहुंच गए मौके पर, उंन्होने अपने सूचना तंत्र सक्रिय किया और फिर चंद घण्टों में ही लूट कांड को अंजाम देने वाले दो आरोपी में से एक को लिया हिरासत में।

पकड़े गए आरोपी के पास से लूट की रकम 5,500रु में से 3000 रु और एक मोटरसाइकिल को जूटमिल पुलिस ने किया जप्त,जबकि दूसरे फरार आरोपी सरगर्मी से तलाश जारी है। जानकारी के अनुसार आरोपी चक्रधरनगर के पंजरी प्लाट का रहने वाला है

Recent Posts