छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा बिलाईगढ़ मंडल का बैठक सम्पन्न….अगामी 11 एवं 12 फरवरी को ऐतिहासिक होगा प्रांतीय महासभा एवं अधिवेशन – जितेंद्र वैष्णव

भटगाँव । प्रांतीय महासभा एवं अधिवेशन की तैयारी सारंगढ़ एवं बिलाईगढ़ जिले मे तैयारी जोरों से चल रही है। गुरु समाज कही जाने वाली वैष्णव परिवार तन, मन और धन जी इस कार्यक्रम को सफल बनाने प्रयासरत हैँ।
मंडल स्तर मे बैठक लेकर समाज को कर रहे प्रेरित –

सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले मे सभी वैष्णव /बैरागी बंधु महासभा की तैयारी हेतु लगे हैँ। जिसके लिए बकायदा प्रत्येक मंडल / ब्लॉक मे बैठक आहूत कर वैष्णव परिवार को जागृत कर रहे हैँ। जिस पर सारंगढ़, कोसीर, बरमकेला के साथ बिलाईगढ़ मंडल की बैठक हो चुकी है।

बिलाईगढ़ मे दिनांक 22 जनवरी को हुई बैठक –
बिलाईगढ़ अध्यक्ष श्री जितेंद्र वैष्णव की अगुआई मे दिनांक 22 जनवरी को भटगाँव मे बोलक स्तरीय बैठक रखी गई थी। बैठक मे जल पान, चाय एवं भोजन की उत्तम व्यवस्था थी। सभी वैष्णव बंधुओं जा परिवार पत्रक भरकर जिला मे जमा कराया गया, एवं महासभा की तैयारी पर प्रकाश डाल कर तन ,मन एवं धन से सहयोग करने की बात कही गयी।
उक्त कार्यक्रम मे बिलाईगढ़, भटगाँव, सरसीवा, कसडोल के वैष्णव जनों के अलावा, सारंगढ़, कोसीर, बरमकेला के सामाजिक पदाधिकारीगण भी उपस्थित थे।

- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025
- संयुक्त शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने किया जिला स्तरीय बैठक सह भोज का आयोजन… - December 15, 2025
- आज का राशिफल 15 दिसंबर 2025: जानिए कैसा रहेगा आपका दिन… - December 15, 2025

