बरमकेला: सैंट्रो कार मे 32 वर्षीय युवक कर रहा था अवैध शराब की तस्करी, शातिर आरोपी से प्लास्टिक बोरी मे रखे 175 लीटर शराब जप्त…. आबकारी उपनिरीक्षक विकास पाल साण्डे की कार्यवाही से शराब माफियाओं मे मचा हड़कंप…
सारंगढ़: अवैध शराब पर मुख्यमंत्री के शख्त कार्यवाही के निर्देश पर पुलिस एवं आबकारी विभाग पुरी तरह मुस्तैद होकर कार्य कर रही है।
सचिव सह आबकारी आयुक्त श्री निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक CSMCL श्री ए.पी. त्रिपाठी के द्वारा दिए गए निर्देश के तारतम्य में जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाहियां जारी हैं, लगातार हो रही कार्यवाही से शराब तस्करों के हौसले पस्त होते नजर आ रहे हैँ। कलेक्टर डॉ. फ़रिहा आलम एवं सहायक आयुक्त आबकारी श्री रामकृष्ण मिश्रा के निर्देश पर 13/01/2023 को शराब की अवैध बिक्री के विरूद्ध आबकारी वृत्त बरमकेला,के प्रभारी द्वारा कार्रवाई की गई। गस्त दौरान मुखबिर से सूचना मिलने पर नाका बंदी कर आबकारी जाँच चौकी अमलीपाली पर परिवहन करते अजय डनसेना पिता टीकम लाल डनसेना उम्र 32 वर्ष जाति कलार साकिन कंडोला वॉर्ड 12 थाना सरिया के कब्जे से 175 लीटर अवैध महुआ शराब एवं सेंट्रो कार क्र cg 07 5848 को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध 34/1(क ) ,34/2 एवं 59(क ) के तहत गैर जमानतीय प्रकरण दर्ज कर जेल दाखिल की गयी।
क्या कह्ते हैँ आबकारी उपनिरीक्षक विकास पाल
मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी की एक व्यक्ति द्वारा सेंट्रो कार मे अवैध महुआ शराब विक्रय के उद्देश्य से ले जाया जा रहा है। पुख्ता सूचना पर हमारी टीम द्वारा घेराबन्दी कर चेकिंग की गयी। जिसमे युवक के कार मे स्थित बोरी से 175 लीटर अवैध महुआ शराब प्राप्त हुई। हमारे द्वारा अधिकारियों के निर्देश पर शराब और कार को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध 34/1(क ) ,34/2 एवं 59(क ) के तहत गैर जमानतीय प्रकरण दर्ज कर जेल दाखिल की गयी।
उक्त कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक विकास पाल साण्डे ,द्वारा की गयी, हमराह स्टाफ भेखराम पटेल,राजकुमार कश्यप,राधे गोविंद पाण्डेय,नाथालियन बखला,अन्नू ठाकुर एवं सुरक्षा कर्मियों का विशेष भूमिका रही।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
