बीएड छात्राध्यापकों का जन पहल सूक्ष्म नियोजन कार्यक्रम दतान में संपन्न…
पलारी। विकास खंड पलारी के ग्राम दतान प में सीटीई कालेज रायपुर के बीएड छात्राध्यापकों द्वारा जन पहल सूक्ष्म नियोजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। बीएड छात्राध्यापकों ने पांच दिवस ग्राम दतान में शिविर लगाकर विभिन्न प्रकार के समस्याओं का अवलोकन किया जिसमें आंगनबाड़ी केंद्र प्राथमिक शाला माध्यमिक शाला हायर सेकंडरी स्कूल मध्याह्न भोजन ग्राम की साफ सफाई आदि बिंदुओं पर मुल्यांकन कर जागरूकता लाने का सफल प्रयास किया। बालिका शिक्षा के महत्व को बताते हुए कालेज की आवश्यकता होने की बात कही। अंतिम दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों को जागरूकता का संदेश दिया। बीएड कालेज के प्राध्यापक प्रीति चंद्राकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे छात्राध्यापकों को इस गांव के लोगों ने भरपूर सहयोग दिये प्रत्येक कार्य में सबका सहयोग मिला जिससे जन पहल सूक्ष्म नियोजन कार्यक्रम सहजता से संपन्न हो सका।

व्याख्याता डॉक्टर कोमल वैष्णव ने कहा कि उतिष्ठत् जाग्रत वरान्निबोधत् अर्थात उठो जागो और लक्ष्य की प्राप्ति तक मत रुको स्वामी विवेकानन्द जी का यह सिद्धांत अपनाकर जीवन में सफलता हासिल किया जा सकता है। सरपंच वेद प्रकाश वर्मा ने कहा कि आप लोगों ने हमारे ग्राम की समस्याओं का अवलोकन किया है उनके समाधान के लिए अपने स्तर पर बेहतर करने का प्रयास करूंगा और आप लोगों ने हमारे ग्राम के नागरिकों को जागरूक किया उसके लिए आप सबको साधुवाद। इस अवसर पर प्राथमिक शाला माध्यमिक शाला हायर सेकंडरी स्कूल के बच्चों द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सीटीई कालेज रायपुर के प्राध्यापक प्रीति चंद्राकर प्राचार्य टेकराम ध्रुव व्याख्याता डॉक्टर कोमल वैष्णव सरपंच वेद प्रकाश वर्मा उपसरपंच दशरथ चंद्राकर दिनेश बघेल लोकेश्वर चेलक सची शुक्ला अंजना साहू मनोज राकी अरविंद बंजारे किरण बाला पुरैना प्रभात सिन्हा लोकेश साहू दुर्गेश कुमार स्वाति ध्रुव सुमन भौवार्य गजेंद्र यादव अभिषेक महोबे कुंभज ध्रुव प्रकाशसेन मोहित वर्मा मनोज वर्मा पीके साहू विजय कुर्रे महेश्वरी वर्मा गीता श्रेय सविता ठाकुर रविशंकर साहू तामेश्वर बंजारे सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
