नगर पंचायत जैजैपुर में होगा आगामी रामनामी (बड़े भजन) मेला, क्षेत्रवासियों में प्रसता की लहर…..
नगर पंचायत जैजैपुर में आगामी रामनामी (बड़े भजन) मेला की घोषणा से जैजेपुर क्षेत्रवासियों में प्रसता की लहर है। इस मेला में 50 हजार से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावनाएं जवाई जा रही है जो नगर सहित आसपास के लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चंडी में आयोजित तीन दिवसीय बड़े भजन मेला में सतनामी भजन मेला समिति के अध्यक्ष सेतबाई सतनामी एवं गुलाराम सतनामी द्वारा जैजैपुर से प्राप्त आवेदन पर विचार विमर्श कर जैजैपुर में आगामी भजन मेला लगाए जाने की घोषणा की गई है। बता दें कि विभिन्न गांव के सतनामी समुदाय के लोग भजन मेला की मांग की लेकर मेला समिति में आवेदन लगाएहुए थे। नगर पंचायत जैजैपुर की आयोजन क्षमता, आवेदन की वरियता और यहां की उपलब्ध सुविधाओं को देखकर मेला समिति द्वारा जैजैपुर में आगामी वर्ष 2024 में रामनामी (बड़े भजन मेला का आयोजन करने की घोषणा की गई है उल्लेखनीय है कि जैजैपुर के पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष बलराम चन्द्रा,नगर पंचायत जैजैपुर अध्यक्ष सोनसाय देवांगन,केदार नाथ खांडे,मदन खांडे,विजय कुर्रे,भवानी शंकर चंद्रा,सहित नगर के पार्षद गड़ एव नगर के गणमान्य नागरिक एवं सतनामी समाज के लोग भजन मेला लाने वर्षों से प्रयास कर रहे थे। ओ इस बार सफल हुआ। और आगामी वर्ष नगर पंचायत जैजैपुर के बरछा मैदान में भव्य और अनूठे तरीके से रामनामी (बड़े भजन) मेला का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन के संबंध में मेला समिति के अध्यक्ष केदार नाथ खांडे ने बताया की आगामी वर्ष 2024 में नगर पंचायत जैजैपुर में बड़े भजन मेला का आयोजन सुनिश्चित हुआ है. इसके लिए बरछा मैदान में नियमानुसार जयस्तंभ (जैत बनाया जाएगा। इस भवन मेले के मुख्य दो भाग होंगे एक भाग में जैतखांब और विभिन्न गांवों से आए रामनामी का जमघट और उनके टैंट होगें। यहाँ उनका भजन कीर्तन का कार्यक्रम अनवरत चलता रहेगा। दूसरे भाग में अनेक प्रकार को दुकानें खेल-तमाशे वाले झूले एवं अन्य मनोरंजन के साधन लगाए जाएंगे जिससे दूरदराज से आए मेला देखने वालों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
