मिलेट्स फसलों को बढ़ावा देने किसानों को करें प्रोत्साहित-कलेक्टर डॉ.सिद्दकी जनदर्शन के लंबित आवेदनों का करें शीघ्र निराकरण कलेक्टर डॉ.सिद्दकी ने ली समय-सीमा की बैठक..

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 5 जनवरी 2023/ कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम सिद्दकी ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक लेते हुए विभागवार लंबित प्रकरणों की जानकारी ली तथा उनका शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर डॉ.सिद्दकी ने सभी विभागों को जनचौपाल के लंबित आवेदनों को प्राथमिकता से त्वरित निराकरण करने को कहा। उन्होंने जाति प्रमाण पत्र की प्रगति रिपोर्ट पर तेजी से कार्य करने एवं पात्र व्यक्तियों का एंट्री सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ.सिद्दकी ने मिलेट्स फसल जैसे रागी, कोदो,कुटकी, ज्वार, बाजरा आदि फसलों के उत्पादन हेतु किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान में लाभान्वित होने वाले महिलाओं और बच्चों का आंकड़ा अलग-अलग बनाने को कहा ताकि महिलाओं और बच्चों को पृथक रूप से विशेष ध्यान दिया जा सके। उन्होंने स्वामी आत्मानंद स्कूलों में चयन समिति के माध्यम से शीघ्र शिक्षकों की भर्ती करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर डॉ.सिद्दकी ने धान खरीदी कार्यों की समीक्षा करते हुए कुल खरीदी, किसानों को समय पर राशि भुगतान एवं उठाव संबंधी जानकारी ली, साथ ही अवैध धान पर सतत रूप से कार्यवाही कर उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ.सिद्दकी ने संबंधित विभागीय जिला अधिकारियों को कहा कि जिनके ऑफिस की व्यवस्था जिले में नहीं हो पाई है, उन्हें ऑफिस हेतु उपयुक्त जगह का चयन कर सूचित करें। पुलिस लाइन और रेडा के लिए जगह आबंटन हेतु संबंधित सीएमओ को प्राथमिकता से कार्य करने को कहा।
कलेक्टर डॉ.सिद्दकी ने सड़क निर्माण कार्य, आयुष्मान कार्ड, श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर योजना, वन अधिकार पत्र, कृष्ण कुंज, गोधन न्याय योजना, राजीव युवा मितान क्लब, रामायण मंडली, कोविड टीकाकरण, छात्रावास में किचन गार्डन, वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, विवादित नामांतरण एवं खाता विभाजन, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, टीबी कुष्ट रोग जाँच एवं निवारण अभियान, कुपोषित बच्चों को गर्म भोजन, राजीव गाँधी भूमिहीन किसान योजना सहित अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उक्त बैठक में अपर कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी, संयुक्त कलेक्टर श्री भागवत जायसवाल और डॉ स्निग्धा तिवारी, समस्त एसडीएम तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार, सीईओ, सीएमओ सहित समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

