सारंगढ़: स्कूल संचालक के विरुद्ध चरित्र हीनता के अलावा धोखाधड़ी, फर्ज़ीवाड़ा और बच्चों के परिजनों से अवैध उगाही की शिकायत…जिला शिक्षा अधिकारी ने दिया जांच का आश्वासन…..

नीलकमल वैष्णव
रायगढ़। जिले के सारंगढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत कोसीर में स्कूल संचालन के नाम पर तमाम तरीकों की जालसाजी और धाँधलियाँ करने वाले एक बेहद घटिया, शातिर दुस्चरित्र के व्यक्ति के विरुद्ध कोसीर के ग्रामीण ने शिकायत दर्ज कराई है।


शिकायतकर्ता ईश्वर प्रसाद चंद्रा पिता श्री शिवचरण चंद्रा उम्र 45 वर्ष का कहना है ग्राम कोसीर बस्ती सारंगढ़ रोड में स्थित निजी स्वामित्व के भवन को गोल्ड स्टार पब्लिक स्कूल के संचालक नगीना साहू निवासी नरियरा पोस्ट मुड़पार जिला जांजगीर चाम्पा को 16000/- रु प्रतिमाह के दर से दिनांक 11 अगस्त 2020 से लिखित करार कर अगले 11 माह के लिए किराए पर दिया था। नगीना साहू ने करार दिनांक से आज तक न तो उन्हें स्कूल भवन का किराया दिया और न ही करार अनुसार स्कूल का सही संचालन किया। बल्कि वह खुद प्रधान अध्यापक बन स्कूल परिसर में घृणित और अश्लील हरकतें करने लगा। इस बात की जानकारी मुझे लगी तब मैंने उसे स्कूल केम्पस से बाहर कर दिया।
कुछ दिन यह पता चला कि प्रधान पाठक नगीना साहू ने स्कूल संचालिका और शिकायत कर्ता की धर्मपत्नी को ही अपने प्रेम जाल में फंसा लिया।


य



हां नगीना साहू को प्रधान पाठक की जिम्मेदारी दी गई थी। या यूं कहें कि पूर्व में इस स्कूल को कोई और संचालित कर रहा था बाद में इस स्कूल को नगीना साहू द्वारा चलाया जाने लगा और पूर्व स्कूल संचालक के भवन को 16 हजार रु महीनें के किराए पर लिया गया। जिसकी दोनों पक्षो द्वारा स्टाम्प पेपर पर 11 माह का अग्रीमेंट किया गया। लेकिन नगीना साहू निवासी नरियरा मुड़पार मालखरौदा के रहने वाले शख्स की नजर ईश्वर प्रसाद चंद्रा की पत्नी पर थी। स्कूल संचालन के दौरान प्रधान पाठक नगीना साहू ने बुरी नियत से मंजू चंद्रा को अपने झांसे में लेकर प्रेम जाल में फंसा लिया। इसकी भनक ईश्वर चन्द्रा को तब लगा जब उसने नगीना साहू को अपनी पत्नी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा तब उसके पैर तले जमीन खिसक गई और प्रधान पाठक की करतूत का पता चला। घटना के बाद ईश्वर चन्द्रा द्वारा नगीना साहू को स्कूल से बाहर कर दिया गया और किराए की मांग की गई। लेकिन नगीना साहू द्वारा किराया नही दिया गया बल्कि कोसीर के पास स्थित ग्राम भाठागांव में पुनः उसी नाम से वहां स्कूल खोल लिया गया। यहां उसने गोल्ड स्टार पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के अभिवावकों द्वारा टीसी लेने पर 2 हजार से 8 हजार रु तक कि वसूली भी बेधड़क करने लगा। टी सी के नाम पर नगीना साहू के द्वारा अवैध उगाही की जानकारी मिलने पर ईश्वर चन्द्रा द्वारा उसके विरुद्ध कोसीर थाना सहित बी ई ओ सारँगढ़ के कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई गई। इतना ही नही नगीना साहू द्वारा स्कूल संचालन हेतु लिए गए भवन का किराया नहीं देने की भी शिकायत दी गई। बताया जा रहा है कि वर्तमान में इस बुरे चरित्र वाले व्यक्ति नगीना साहू के द्वारा कोसीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भांठागांव में बिना अनुमति के व बिना आवश्यक साधन की व्यवस्था के एक भवन में पुनः स्कूल का संचालन किया जा रहा है। इसकी शिकायत भी जिला शिक्षा अधिकारी से किया गया है।
पीड़ित ईश्वर चन्द्रा द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी के यहां आवेदन देकर बुरी नियत व चरित्रहीन व्यक्ति को स्कूल संचालन की अनुमति न देने की गुहार लगाई है। आवेदन में कहा गया है कि ऐसे बुरी नियत और चरित्र वाले व्यक्ति को फ़र्ज़ी तरीके से स्कूल संचालन न करने दिया जाए। इसके अलावा गोल्ड स्टार पब्लिक स्कूल के बच्चों के अभिभावकों से टी सी के नाम पर पैसों की मांग से अभिभावक परेशान हैं। इसकी भी शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से की गई है। शिकायत पत्र में जिला शिक्षा अधिकारी से मांग की गई है कि ऐसे व्यक्ति को स्कूल संचालन की अनुमति न दी जाए। जो व्यक्ति समाज की महिलाओं के प्रति बुरी नियत रखता हो। व झूठ -फरेब का आदी हो, वही कोसीर थाना में दिए गए शिकायत में बुरी नियत और चाल-चलन वाले संचालक नगीना साहू के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग भी की गई है।
- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

