पंकज क्रशर में हादसा, करेंट लगने से मजदूर युवक की मौत….

superstition_bihar_update_news_girl_39_s_death_due_to_snake_bite_muzaffarpur_news_tantric_feat__1599148474-2.jpg

रायगढ़, 4 जनवरी। पंकज क्रशर में सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए गड्ढे में खम्बा डालने के दौरान हाईटेंशन तार के सम्पर्क में आते ही पोल पकड़े मजदूर युवक की करेंट लगने से दर्दनाक मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। यह हादसा सारंगढ़ के गुडेली का है।पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार सारंगढ़ के ग्राम धौराभांठा में रहने वाला दीनदयाल चौहान पिता हेमलाल (30 वर्ष) गुड़ेली स्थित पंकज क्रशर में गिट्टी फोड़ते हुए मशीन चलाता था। चूंकि, क्रशर परिक्षेत्र में सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरा लगाने की तैयारी चल रही है, इसलिए सोमवार शाम तकरीबन 4 बजे कैमरे को फीट करने के लिए खम्बे लगाए जा रहे थे। जमीन में गड्ढा कर जेसीबी की मदद से खम्बों को लगाने का काम हो रहा था।

दीनदयाल खम्बे को जमीन के गड्ढे में डालने के लिए जैसे ही ऊपर उठाया, वह करेंट प्रवाहित हाईटेंशन तार से टच हो गया। फिर क्या, युवक को करंट का इस कदर जबर्दस्त झटका लगा कि मौके पर ही वह बेसुध हो गया। इस घटना में दीनदयाल को गंभीर देख कर्मचारियों में हड़कम्प मचते ही डर के मारे उन्होंने काम करने से हाथ खड़ा कर दिया। ऐसे में कामगारों ने मौके की नजाकत को भांप घटना की सूचना क्रशर संचालक को दी तो आनन-फानन में वाहन व्यवस्था कर उसे एक निजी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने प्राथमिक परीक्षण में ही दीनदयाल को मृत घोषित कर दिया।
बहरहाल, मंगलवार सुबह जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए चौहान परिवार को सौंपने वाली पुलिस मर्ग कायम करते हुए घटना की जांच पड़ताल में जुटी है।

Recent Posts