सारंगढ़: शिक्षा के मंदिर मे चोरों का धावा , स्कूल में चोरी की वारदात, बरमकेला विकासखंड का मामला…

सारंगढ़: विकास खंड बरमकेला अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लिजीर में चोरी की मामल सामने आई हैं | जब स्वीपर के द्वारा स्कूल समय में दरवाजा खोलने गया तो दरवाजे का ताला टूटकर वैसे ही लटका पाया गया। जबकि दूसरा दरवाजा औजार से तोड़कर अंदर जाने की कोशिश की गई। अज्ञात चोरों के द्वारा दरवाजा तोड़कर कमरे में रखे कंप्यूटर एवं यू पी एस सेट ,लैपटाप,खेल सामान, साउंड बॉक्स इंडक्शन और पानी फिल्टर सभी सामानों को चोरों के द्वारा चोरी की गई है लगभग यह सामान 128346/ रूपये की बताई जा रही है। बता दें कि इससे पहले क्षेत्र में कई स्कूलों में चोरी की वारदात सामने आई है।
प्राचार्य कदम पटेल के द्वारा स्वीपर के द्वारा सूचना मिलने पर मौके पर ही हाई सेकेंडरी स्कूल पहुंचने के पश्चात सभी तरफ देखने के बाद मौके पर ही थाना प्रभारी को सूचना दिया गया सूचना प्राप्त करने के बाद थाना प्रभारी के द्वारा हाई सेकेंडरी स्कूल का चोरी हुए वारदात को देखते हुए जांच किया गया एवं प्राचार्य के द्वारा संबंधित अधिकारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी को सूचित मिलते ही स्कूल निरीक्षण किया और अज्ञात चोरों के ऊपर थाना प्रभारी को लिखित शिकायत दिया गया है।
क्या कहते हैँ बीईओ बरमकेला
लिंजीर के शासकीय स्कूल में चोरी होने का मामला संज्ञान में आया है हमने स्कूल जाकर मौका निरीक्षण किया जहां कंप्यूटर, लैपटॉप एवं अन्य कीमती सामानों की चोरी होना पाया गया जिसकी लिखित शिकायत थाने में की गई है!
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

