राशनकार्ड वालो की लगी लॉटरी,अब सिर्फ 500 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर,जानिए कैसे…..

n45803764816726617387235131baa1c391bd2f962dc0c41e0d2d012d31244aebe25059c03fb7c8b173ec9a.jpg

नई दिल्ली। राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. यदि आप भी राशन कार्डधारक हैं तो सिर्फ 500 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा. हर दिन बढ़ती गैस सिलेंडर की कीमतों से राहत देने के लिए यह फैसला लिया गया है.

इस समय गैस सिलेंडर की कीमत 1000 रुपये को पार कर गई है. लेकिन अब आपको राशन कार्ड दिखाकर सिर्फ आधी कीमत में सिलेंडर मिल जाएगा. हम आपको बता रहे है उस स्कीम के बारे में.

इन लोगों को मिलेगा फायदा

यह फैसला फिलहाल राजस्थान सरकार ने आधी कीमतों में गैस सिलेंडर देने के लिए किया है. राज्य सरकार की ओर से लिया गया यह फैसला अप्रैल 2023 से पूरे राज्य में लागू हो जाएगा. BPL कार्डधारकों को इसका फायदा मिलेगा.

हर साल 12 सिलेंडर

उज्जवला योजना के तहत सरकार 12 सिलेंडर की सुविधा देती है. जोकि अब आपको सिर्फ 500 रुपये में मिलेगा. सरकार की तरफ से अगले महीने बजट पेश किया जाएगा, जिसमें केंद्र और राज्य सरकारें महंगाई के बोझ को कम करने के लिए खास प्लान बना रही है.

होने वाले हैं चुनाव

प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव है, इसी वजह से सीएम अशोक गहलोत विकास कार्यों को बढ़ावा देने के लिए जोरशोर से तैयारियां कर रहे हैं. इसमें गरीबों को लुभाने के लिए कई तरह के फैसले लिए जा रहे हैं. इस स्कीम के तहत सरकार 12 सिलेंडर का वितरण करेगी, जिससे गरीबों और जरूरतमंदों को बड़ा फायदा मिलेगा.

1 जनवरी से बढ़ी गैस की कीमतें

1 जनवरी 2023 से कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में इजाफा हो गया है. वहीं, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें जस की तस बनी हुई है. इसका मतलब घरेलू सिलेंडर के लिए आपको उतने ही रुपये खर्च करने होंगे, जितने आपने पिछले महीने किए थे. वहीं, कॉमर्शियल सिलेंडर के लिए 25 रुपये ज्यादा खर्च होंगे.

घरेलू सिलेंडर की कीमतें-

— दिल्ली – 1053

— मुंबई – 1052.5

— कोलकाता – 1079

— चेन्नई – 1068.5

Recent Posts