ए नरवा के हाल देखो तो संगवारी,सुध लेवैय्या नई हे अधिकारी! प्रभारी एसडीओ आने से करते हैं परहेज? सालों से इंजिनियर की मनमानी…!

लैलूंगा सिंचाई विभाग लैलूंगा किसानों के लिए सिंचाई व्यवस्था पर गंभीर नही हो रहा है जिसको लेकर किसानों में विभाग को लेकर काफी नाराजगी भी देखी जा रही है। दरअसल लैलूंगा के क्षेत्र में सिंचाई के लिए जलस्तर के लिए 2 डेम लैलूंगा के 5 किमी के दायरे में बने हुए हैं एक डेम लगभग 25 से 30 साल पुराना है जिसकी मुख्य नहर लैलूंगा नगर जामबहार, से लेकर 15 गांव की सिंचाई का मुख्य स्त्रोत है इस नहर की रखरखाव के अभाव में यह अब अपनी कई तरह की समस्याओं में अपनी क्षमता को खो रहा है गांव के किसानों को दो फसली लेने के लिए भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। नहर रखरखाव के अभाव में गंदे नाले का स्वरूप ले रहा है ।

बरसाती बेशरम और झुंझाट का सफाई नहीं , लापरवाही का हो सकता है बड़ा नुकसान
नहर का अधिकांश हिस्सा बसाहट वाले इलाकों से गुजरता है जहां खेती के लिए मुख्यतया नहर पर आश्रित रहते हैं इस नहर में सबसे बड़ी लापरवाही मरम्मत में होती है पानी की वजह से झुंझाट,घास और पौधे बड़े हो जाते हैं विभाग कभी इसकी देख भाल में पीछे रहता है तो कई बार कर ही नही पाता है अगर कभी कटाई हो भी जाए तो कटाई के बाद के प्रक्रिया पूरी नही करके सिर्फ खाना पूर्ति करने का काम कर देने की बात सामने आई। बीते सालों में नहर मरम्मत के लिए मोटी रकम स्वीकृत हुई थी जिसका कोई परिणाम देखने को नहीं मिल रहा ।

एक इंजिनियर के भरोसे सालों से विभाग , प्रभारी एसडीओ आने से करते हैं परहेज
विभाग में सालों से एसडीओ का पद खाली है एक इंजिनियर के भरोसे ही विभाग चल रहा है जो अपने मनमाने रवैया के लिए जाने जाते हैं । एसडीओ धरमजयगढ़ में बैठते हैं जिनको प्रभार दिया गया है वो लैलूंगा आने से काफी परहेज करने लगे हैं किसानों की एक दो बैठक में उपस्थित होने के बाद पूरा विभाग इंजिनियर के भरोसे हो जाता है । ऑफिस में आने जाने वालों को इंजिनियर और एसडीओ से मिलने के लिए पूर्वानुमति के अनुसार इंतजार करना पड़ता है 2 4 दिन के बाद समय मिल जाए तो किसान अपनी बात पहुंचाते हैं।
नहर के लिए एक प्रस्ताव शासन को भेजा गया है
विनोद भगत
प्रभारी एसडीओ सिंचाई विभाग
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025
- संयुक्त शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने किया जिला स्तरीय बैठक सह भोज का आयोजन… - December 15, 2025
- आज का राशिफल 15 दिसंबर 2025: जानिए कैसा रहेगा आपका दिन… - December 15, 2025

