सारंगढ़: जिला चिकित्सा अधिकारी के आदेश पर फ़ूड सेफ्टी विभाग ने दुकानों मे दी दबिश,दुकान से सूजी और पोहा निरीक्षण करने सेम्पल लेकर गये….

IMG-20221230-WA0011.jpg

सारंगढ। जिला चिकित्सा अधिकारी डा. एफआर निराला के आदेश पर नगर के विभिन्न दुकानों में सामानों का जांच परीक्षण करते हुए , सामानों को जिसमें सूजी और पोहा निरीक्षण करने सेम्पल लेकर गयें । विदित हो उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण सामग्रियां उपलब्ध हो , कहीं भी किसी सामग्री में मिलावट खोरी ना हो , सामान शुद्ध और स्वच्छ हो इस बात के परीक्षण करने के लिए सेनेटरी इंस्पेक्टर विभिन्न दुकानों में दबिश दिए । इन्हें स्वच्छता नीतियों के बारे में कानूनी प्रक्रियाओं का अच्छा ज्ञान रखते हैं । साथ ही साथ खाद्य कंपनियों व कारखाना आदि के द्वारा उठाए जाने वाले स्वच्छता , शुद्धता पर विशेष नजर लगाए रखते हैं जिला चिकित्सा अधिकारी डा. एफआर निराला के आदेश पर इंस्पेक्टर अजय पटेल एवं संध्या महिलांग दुकानों में पहुंची हुई थी ।

Recent Posts