सारंगढ़: गुरु घासीदास के मार्ग मे चलकर और बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर समाज को बढ़ाएंगे आगे – विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े

IMG-20221230-WA0013.jpg

सारंगढ़। ग्राम लेन्ध्रा छोटे में आयोजित एक दिवसीय जयंती समारोह में बतौर मुख्यातिथि उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़, विशिष्ट अतिथि अनिका भारद्वाज जिला पंचायत सभापति, जिला पंचायत सदस्य वैजन्ती लहरे, श्रीमती शशि संतोष टण्डन, विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े,रति राम निराला अध्यक्ष सतनामी विकास परिषद लेन्ध्रा, छतराम निराला सोसायटी अध्यक्ष, भागीरथी निराला पूर्व सरपंच, देव चरण साहू उपसरपंच, लैलुन भारद्वाज प्रांताध्यक्ष ऋन्तिकारी, दोख चन्द भारद्वाज, रामकुमार कोशले गुरुजी, रमेश कोशले सचिव रामसूरत भारद्वाज , अजित जाटबर, वेदकुमार भारद्वाज शामिल हुए व परम्‌ बाबा गुरु घासीदास के चरणों में मत्था टेक आशीर्वाद लिए व समस्त क्षेत्रवासियों के लिए मंगल कामना की | इस अवसर पर आयोजन समिति व ग्राम वासियों ने समस्त अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया।
कार्यक्रम को जिप॑ सदस्य वैजन्ती लहरे ने सम्बोधित कर बधाई दी। उसके बाद जिपं॑ सभापति अनिका ने भी सम्बोधित किया और परम पूज्य बाबा गुरूघासीदास जी के जयंती की बधाई दी। सभी के लिए मंगल कामना की। आगे विधायक उत्तरी जांगड़े ने आत्मिय स्वागत के लिए सभी का आभार प्रकट कर उपस्थित जन को संबोधित कर और गुरु घासी दास जी के बताए मार्ग में चलकर समाज को आगे बढ़ाने आहवान की और अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर आगे बढ़ाने की बात कहीं विधान सभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी व मुझ पर आशीर्वाद बनाए रखने आशीर्वाद मांगी। बड़ी संख्या में श्रोता समाज उपस्थित रहे।

Recent Posts