सरकार पर नहीं रहा भरोसा: चार सालो के कार्यकाल के दौरान शहर सरकार अपना भरोसा खो चुकी है – उमेश अग्रवाल

रायगढ़। जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने कहा निर्माण कार्यों के लिए ठेकेदार नही मिलने की वजह से शहर में विकास कार्य ठप्प है। जारी निविदाओं के लिए ठेकेदार नही मिल रहे या जो कार्य आबंटित हो चुके ठेकेदार उनका काम शुरू नही कर रहे। भाजपा नेता उमेश अग्रवाल ने कहा सरकार पर अब किसी को भरोसा नहीं रहा। चार सालो के कार्यकाल के दौरान शहर सरकार अपना भरोसा खो
चुकी है। शहर सरकार ने संजय काम्प्लेक्स में पसरा निर्माण के काम का ढोल जोर से पीट कह कि वर्षो का वादा हमने पुरा किया , लेकिन आज स्थिति यह है कि काये आबा_ हुए छः: माह से अधिक हो गए। संजय काम्प्लेक्स निर्माण कार्य के ठेकेदार ने अभी तक काम शुरू नहीं किया। भाजपा नेता ने कहा कि ठेकदारो को यह विश्वास नहीं है कि काम करने पर
उनका भुगतना होगा या नहीं ? बजट के अभाव में कही भुगतान न रुक जाए। शहर के विकास के लिए मिले बजट को कागजी बताते हुए उमेश अग्रवाल ने पूछा आखिर निविदाओं के लिए ठेकेदार क्यों नही मिल रहे है? 2023 नवंबर में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नगरीय निकायों को विकास कार्यों हेतु दिखावे के लिए नाम मात्र बजट का आबंटन कर दिया गया है नए निर्माण या पुराने कार्यों के मरम्मत हेतु सरकार बजट की चुनावी घोषणाएं कर रही है टेंडर भी जारी कर रही है ताकि आम जनता को बताया जा सके कि सरकार के पास फंड की कमी नही है। जबकि हकीकत यही है कि सरकार के पास पर्याप्त फंड नहीं है। पुराने कार्यों के भुगतान हेतु पर्याप्त फंड नहीं है। भाजपा सरकार के कार्यकाल का स्मरण दिलाते हुए कहा कि सरकारी कामों को लेने ठेकेदारों में होड़ मची होती थी आज स्थिति यह है कि टेंडर है लेकिन काम करने वाले ठेकेदार नही है। शहर में जानलेवा गड्ढों को पाटने के लिए व छोटी सड़को की मरम्मत हेतु जारी 3 करोड रुपए की निविदा हेतु ले देकर ठेकेदार मिला लेकिन नियमानुसार अधिक दर होने की वजह से निगम ने टेंडर निरस्त कर नया टेंडर भी जारी कर दिया। लेकिन डामर सड़क बनाने कोई ठेकेदार नहीं मिल रहा। ठेकेदार व सरकार के मध्य आपसी विश्वास यह सरकार खो चुकी है इस वजह से नाली पानी सड़क जैसे सैकड़ों विकास कार्य ठप्प है। विधायक केवल चुनावी घोषणाएं शिलान्यास करने में व्यस्त है। उमेश अग्रवाल ने आम जनता को यह विश्वास दिलाते हुए कहा भाजपा की सरकार विकास कार्यों को गति देते हुए सर्वहारा वर्ग के हितों का काम करेगी। वादों के जरिए सरकार बनाने वाली इस सरकार के भरोसे का का पुल अब टूट चुका है इसे जोड़ने का काम भाजपा सरकार बेहतर तरीके से करेगी।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

