बढ़ेगा बिजली बिल: छत्तीसगढ़ सरकार ने बिजली बिल में वीसीए 49 पैसे प्रति यूनिट बढाया… सीएम ने कहा केन्द्र सरकार जिम्मेदार,साव बोले जनता की जेब साफ…

रायपुर। राज्य सरकार ने बिजली बिल में वीसीए 49 पैसे प्रति यूनिट बढा दिया है। इससे ठंड के महीने में प्रदेश में सियासत । गर्म हो गई है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव ने कहा कि छग में बिजली बिल हाफ नहीं अब जनता की जेब साफ हो रही है तो वहीं सीएम भूपेश बघेल ने बिजली बिल में बढोतरी के लिए विदेशी कोयले की बाध्यता लाने वाली केन्द्र सरकार को इसका जिम्मेदार बताया है। मुख्यमंत्री ने कहा वेरएबियल कास्ट एडजसटमेंट बढ़ी है लेकिन इसके पीछे फ्यूल कास्ट मुख्य कारण है। उन्होंने कहा कि अब एनटीपीसी ने अपना रेट बढ़ा दिया है। कीमतों पर असर दो वजह से पड़ा है। कोयला और महंगे डीजल की वजह से। एनटीपीसी दो तरह के कोयले का उपयोग कर रही है। एक तो देश के अंदर का कोयला होता है। इसके साथ विदेश का कोयला मिलाया जाता है। देश के कोयले की कीमत 3800 सौ रुपए है, टंंसपोर्टिंग का चार्ज भी बढ़ा है, विदेशी कोयला 12 से 14 हजार रुपए का है। इसकी वजह से कीमतें बढ़ी है। इसके लिए पूरी तरह भारत सरकार जिम्मेदार है, देश में कोयला एनटीपीसी को नहीं मिला, विदेशी कोयला मिलाने के लिए सरकार की ओर से बाध्य किया जा रहा है। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने इस मामले पर कांग्रेस को घेरा है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद अरुण साव ने वीसीए चार्ज के नाम पर लगातार बिजली दरों में वृद्धि पर कांग्रेस की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि बिजली बिल हाफ करने का वादा कर सत्ता में आई कांग्रेस लगातार बिजली का बिल बढ़ाकर जनता के साथ अन्याय और अत्याचार कर रही है। महंगाई के नाम पर छाती पीटने वाले लोग लगातार बिजली का बिल बढ़ाकर जनता के साथ अन्याय कर रहे हैं।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

