रायगढ़: नशे में मदहोश कार चालक ने सड़क में मचाया तांडव..3 अलग-अलग जगह राहगीरों को रौंदा..कार चालक की हुवी जमकर धुनाई…

IMG-20210805-WA0103.jpg

रायगढ़। शहर के अंदर से सड़क दुर्घटना की बड़ी वारदात निकलकर सामने आई है। जहां नशे में धुत एक कार चालक ने तीन जगह सड़क दुर्घटना को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक कुल 4 लोग घायल हुए हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक महिला व पुरुष की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। आक्रोशित राहगीरों ने घटना के बाद नशे में धुत कार चालक की भी जमकर धुनाई कर दी जिसे उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया हैं। दुर्घटना लगभग 7:45 बजे रात की बताई जा रही है।अभी तक मिली जानकारी के अनुसार कार चालक का नाम माधव प्रसाद साहू ,पुरूँगा छाल का रहने वाला बताया जा रहा है। नशे में धुत होकर अर्टिगा कार क्रमांक सीजी 13 एल 2334 को तेज रफ्तार पूर्वक चलाते हुए आ रहा था। तभी केवड़ा बाड़ी जोहल पैलेस के पास पहले बाइक सवार दो पुरुष एक महिला को जबरदस्त ठोकर मार दी जिसमें एक महिला और पुरुष की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

घटना के बाद कार चालक डर की वजह से कार को और अनियंत्रित गति से चलाते हुए आगे निकल रहा था तभी ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली एक महिला को कोतरा रोड के पास अपने चपेट में ले लिया। जिससे महिला भी घायल हो गई।पैदल चल रही महिला को ठोकर मारने के बाद कार चालक ने फिर आगे निकल भागने की होड़ में कोतरा रोड सिटी हॉस्पिटल के पास एक कार को ठोकर मार दी। जहां राहगीरों ने कार चालक को पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी।

Recent Posts