महासमुंद

चौहान सेना और वृद्धजन सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित स्व. बीएस भाटिया स्मृति अंतरराज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारंभ

महासमुंद:- चौहान सेना और वृद्धजन सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित स्व. बीएस भाटिया स्मृति अंतरराज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता का सरायपाली के हाई स्कूल मैदान में हुआ भव्य
शुभारंभ आदिवासी सोहेला और सराईपाली के बीच पहला मैच सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर श्री श्याम टांडी मुख्य अतिथि के रूप में एवं श्रीमती कुमारी भास्कर अध्यक्ष जनपद पंचायत सराईपाली कार्यक्रम की अध्यक्षता के रूप में शामिल हुई। विशिष्ट अतिथि के रूप में आर एस साहू जी तबारक हुसैन रजा जी पुष्पलता चौहान जी लीलाकांत पटेल जी उपस्थित रहे
इस दौरान चौहान सेना के चातुरी डिग्रीलाल नंद हरदीप सिंह रैना रूबी सिंह ठाकुर अशोक सागर रूपलाल नंद देवराज बारीक दुष्यंत साहू सबीन सागर सूरज चौहान दिलीप चौहान शशिकांत पदाधिकारी एवं रेफरी के रूप में शशिकांत चौहान बृजभूषण ठाकुर बृजेश श्रीनिवास श्रीवास्तव एवम गौरंगो लक्ष्मीनारायण चौहान उपस्थित रहे एवम क्षेत्र के खेल प्रेमी बड़ी संख्या में जुटे थे। स्व बी एस भाटिया स्मृति अंतरराज्यीय फुटबाल प्रतियोगिता का समापन शानदार रहा इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष अमृतलाल पटेल कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका सभापति हरदीप सिंह रैना विशिष्ट अतिथि के रूप में नरेंद्र साहू सदस्य पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण परमानंद नायक सचिव जिला कांग्रेस कमेटी सुरेश पटेल जिला कांग्रेस कमेटी मोहसिन मेमन विधायक प्रतिनिधि पत्रकार संघ से मनहरण सोनवानी ऋषिकेश दास शेख समसुद्दीन मंगतराम यादव पप्पू सतपथी महेंद्र साहू सौरभ सतपथी घुराव चौहान उपस्थित रहे
मुख्यातिथि महोदय ने कहा की खेल से जीवन को एक नया आयाम मिलता है उन्होंने आने वाले समय में खेल के लिए विशेष सहयोग प्रदान करने की घोषणा की
हरदीप सिंह रैना ने कहा की स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है इस लिए खेल जरूरी है
फाइनल मैच पदमपुर और पटनागढ के बीच मुकाबले में पदमपुर को पटनागढ़ ने 2_0 से हराकर शानदार जीत दर्ज कराया
कार्यक्रम के सफल संचालन प्रेमानंद भोई ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *