निजी अस्पताल में युवक को निर्वस्त्र कर बैल्ट-डंडे से पीटा,कही थी लाखो कर बिल में कुछ राशि माफ करने मि बात….

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) का वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक युवक को निर्वस्त्र कर पीटा जा रहा है और एक महिला उसकी पिटाई कर रही है.
साथ ही पिटाई लगा रही महिला दूसरे लोगों से युवक को बांधने के लिए रस्सी मांग रही है.
कहा जा रहा है कि यह वीडियो शहर के निजी अस्पताल का है. युवक ने अस्पताल का बिल नहीं भरा था. बिल पर हुए विवाद के चलते युवक के साथ बर्बरता की गई.
महिला के अलावा दो अन्य पुरुष भी युवक की बेल्ट से पिटाई करते हुए वीडियो में देखे जा सकते हैं. मार खा रहा व्यक्ति हाथ जोड़कर माफी मांग रहा है और गिड़गिड़ा रहा है कि उसे ना मारा जाए, लेकिन उस पर कोई रहम नहीं बरता जा रहा है.
फैजुल्लागंज के बंधा रोड पर है निजी अस्पताल
मिली जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो फैजुल्लागंज के बंधा रोड स्थित निजी अस्पताल का बताया जा रहा है. लखीमपुर के निघासन के रमुवापुर गांव का रहने वाला रामअवतार अपना इलाज करवाने आया था. उसकी आंत फट गई थी. अस्पताल में उसकी सर्जरी की गई और ढाई लाख रुपए का बिल पकड़ा दिया गया.
75 हजार माफ करने को कहा इसलिए पीटा
ढाई लाख का बिल देखकर रामअवतार के परिजन घबरा गए. इस पर परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन से बिल में से 75 हजार रुपये की धनराशि माफ करने की गुजारिश की.
मगर,अस्पताल प्रबंधन ने धनराशि माफ नहीं की. इसका परिजनों ने विरोध किया. इस पर अस्पताल स्टाफ ने मरीज के परिजन (युवक) को बंधी बना लिया. उसकी शर्ट उतार दी और जमकर डंडे-बेल्ट से पीटा.
मामले में जांच के आदेश जारी
वीडियो वायरल होने के बाद उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने मामले में संज्ञान लिया है. उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को वीडियो की जांच के आदेश दिए हैं. जांच के लिए कमेटी गठित की गई है.अस्पताल को संचालन करने वाले रियाज नामक व्यक्ति को जांच में सहयोग के लिए कहा गया है.
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

