सारंगढ़: मरीजों के बिस्तर पर आवारा कुत्ते फरमाते हैँ आराम, नवजात शिशुओं और मरीजों के साथ कभी भी घट सकती है अप्रिय घटना..! बीएमओ और अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही, मरीजों की जान पर भारी…

IMG-20221212-WA0023.jpg

सारंगढ़: छत्तीसगढ़ सरकार जहाँ पेपर पर अस्पताल प्रबंधन मे खर्च किए राशि के नाम पर खुद की पीठ थप थपा रही है परन्तु जमीनी स्तर पर नजारे कुछ और ही बया हो रहे हैँ।
ताजा तरीन मामला छत्तीसगढ़ के नव निर्मित जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ मुख्यालय स्थित सारंगढ़ सामुदायिक स्वास्थ केंद्र की है। जहाँ आये दिन मरीजों के स्वास्थ्य के इलाज मे कोताही बरतने का आरोप मरीजों के परिजन मीडिया से करते रहते हैँ। इसी कड़ी मे एक विडिओ मीडिया के हाथ लगी जिसमे मरीजों के लिए लगाए गये बिस्तर मे आवारा कुत्ते को चैन की नींद सोता पाया गया।

सोचने वाली बात यह है कि एक तरफ जहाँ आम इंसानों के लिए सरकारी हॉस्पिटल में बेड मिल पाना मुनासिब नहीं होता मगर यहा एक कुत्ते के लिए आराम दायक बेड की उपलब्धता दिखाई पड़ रही है। हालाकि सरकार से झूठी जानकारी प्रेषित कर स्वयं कि पीठ थपथपा रही जिले की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मीडिया में सुर्खियां बटोरती रहती है मगर कुत्ते का बेड में आराम करते यह वीडियो उन सभी दावों को खोखला करते नजर आ रही है ।

बी.एम.ओ. और अस्पताल प्रबंधन की खुली पोल –

दरअसल यह दृश्य नवीन जिला सारंगढ़ के जिला मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है जहा वीडियो में दिख रहे इस दृश्य में एक लावारिस कुत्ता आराम से बेड पर नींद पूरी कर रहा है मगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी तथा ड्यूटी में सेवा दे रहे डॉक्टरों की नजर नहीं पड़ी ।इसे हम विडंबना कहे या सरकारी अस्पताल का दुर्भाग्य की जहां मरीजों को उनके इलाज के लिए बेड सही समय पर नहीं मिल पा रहा, जहां हर छोटे बड़े बिमारी के लिए सुविधा की कमी बताकर मरीजों को रायगढ़, रायपुर रेफर किया जाता है! और महज नाम मात्र ड्यूटी बजा कर नौकरी कर तनख्वा लेने वाले डॉक्टरों एक कर्मचारियों की घोर लापरवाही है कि मरीजों के लगाए गए बिस्तर पर कोई आवारा कुत्ता आराम फरमा रहा है। वो तो गनीमत है की कोई अप्रिय घटना घटित नही हुई , वरना आये दिन आवारा कुत्तों द्वारा छोटे और नाबालिक बच्चों के साथ किए गये अप्रिय घटनाओं की जानकारी मीडिया और अख़बारों की सुर्खियाँ बनी रहती हैँ। लोगों की माने तो यह तो बस एक अदना सा लापरवाही है जबकि, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सारंगढ़ में ऐसी वाक्या कोई नया नही है।
बहरहाल इस दृश्य को देखने के बाद अप सहज अंदाजा लगा सकते है की सरकारी हॉस्पिटल का प्रबंधन कितना सजग और गंभीर हैं

Recent Posts