विवाहिता को अकेली पाकर पिकअप से आए दो युवकों ने की छेड़खानी, विरोध करने पर देवर और महिला को पीटा…

n4485363921670159193306946fa749bc9a2611ce240af24d6c832a58c707940d1dab105796ee97a0cd1a48.jpg

बाराबंकी जिले में कुर्सी क्षेत्र में सड़क के किनारे खड़ी विवाहिता को अकेली पाकर पिकअप से आए दो युवकों ने छेड़छाड़ की इसी दौरान विवाहिता का देवर मौके पर आ गया उसने विरोध किया तो युवकों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो आरोपियों में अपने साथियों को बुलाकर देवर भाभी को पीट दिया पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पीड़िता बड्डूपुर थाना क्षेत्र की पंचायत के प्रधान भी है।

बड्डूपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत की महिला प्रधान ने बताया कि सोमवार को वह अपने देवर के साथ लखनऊ दवाई लेने के लिए गई थी। शाम को वह बाइक से घर लौट रही थी। रास्ते में उमरा इन्डट्रियल एरिया के पास उसका देवर शौच के लिए चला गया। वह अकेली बाइक के पास खड़ी थी।

इसी दौरान वहां पर एक पिकअप आकर रुकी। इसमें फरहान व सददाम निवासी ग्राम अमरसन्डा सवार थे। उन लोगों ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। विरोध करने पर वह लोग अभद्रता करने लगे। इसी दौरान उसका देवर भी वहां पर आ गया। उसने अभद्रता के विरोध किया तो दोनों युवकों ने मिलकर उसके देवर की पिटाई शुरू कर दी। बीच-बचाव करने के दौरान उसे भी मारा पीटा।

पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने फोन कर अपने दो अन्य साथियों को भी बुलाया था। चारों लोगों ने मिलकर उसे और उसके देवर को पीटा। पीड़िता की तहरीर में पुलिस ने दोनों नामजद आरोपियों व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Recent Posts