12 वी पास के लिए सुनहरा मौका,भारतीय नौसेना में 1400 पदों पर भर्ती….

भारतीय नौसेना में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के पास नौकरी के लिए आवेदन का अच्छा मौका है. भारतीय नौसेना ने सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट (SSR) और मैट्रिक रिक्रूट (MR) के तहत अग्निवीरों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
इन पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट
www.joinindiannavy.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. बता दें, इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 8 दिसंबर से शुरू हो जाएगी. वहीं, आवेदन की आखिरी तारीख 17 दिसंबर तय की गई है.
पदों का विवरण
भारतीय नौसेना ने एसएसआर के 1400 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इनमें से 1120 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए हैं. वहीं, 280 पद महिला उम्मीदवारों के हैं.
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन कर रहे उम्मीदवारों 12वीं पास होने चाहिए. इंटरमीडिएट में मैथ्स और फिजिक्स के अलावा केमिस्ट्री/बायोलॉजी/कंप्यूटर साइंस में से कोई एक विषय और होना चाहिए.
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन कर रहे उम्मीदवार का जन्म 1 मई 2002 के बाद और 31 अक्टूबर 2005 के पहले हुआ होना चाहिए.
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को 550 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.
कैसे होगा उम्मीदवारों का चयन
कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा.
पीएफटी और इनीशियल मेडिकल
फाइनल रिक्रूटमेंट एग्जाम
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025

