बेटियों के लिए कमाल की 5 सरकारी स्कीमें,जिंदगी भर की टेंशन खत्म….
देश की बेटियां आगे बढ़े इसी वजह से जो केंद्र सरकार और राज्य सरकार हैं। उसकी ओर से बहुत सारी सरकारी योजनाएं चलाई जा रही है। सरकार की तरफ से यह जो योजनाएं चलाई जा रही हैं।
ये योजनाएं देश की लड़कियों की सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा को विशेष रूप से ध्यान रखती है। यह जो सभी योजनाएं है। इस योजना में विभिन्न फायदे दिए जाते है। इसमें अभिभावकों को अधिक आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है। अगर जो अभी भावक है। इन सरकारी योजनाओं में निवेश करते है, तो फिर वे अपनी बेटियों का एक अच्छा भविष्य बना सकते हैं, तो फिर चलिए आज हम आपको पांच ऐसी स्कीम्स के बारे में बताने जा रहे है। जिसमें आप एक निश्चित आय का निवेश कर अपनी जो बिटिया है। उसके शिक्षा से लेकर शादी तक का खर्चा आसानी से वहन कर सकते है। यह जो सरकारी स्कीम है। इसमें सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता की जाती है। जिससे आपको किसी तरह की कोई भी आर्थिक परेशानी है उसका सामना न करना पड़े। अगर आप इन स्कीम में निवेश करते है, तो फिर आप अपनी बेटी के भविष्य को बेहतर बना सकते है। चलिए जानते हैं इसके के बारे में।
सुकन्या समृद्धि योजना
यह जो योजना है। इस योजना को स्मॉल सेविंग स्कीम के अंतर्गत रखा गया है। सुकन्या समृद्धि योजना में बेटी के जन्म से लेकर 10 वर्ष की आती तक अभिभावक के ओर से इन्वेस्ट किया जाता है। इस योजना में वार्षिक कम से कम 250 रूपये निवेश किए जा सकते है और अगर अधिकतम निवेश की बात करते है, तो फिर इसको सीमा 1.5 लाख रूपये हैं। अभी सरकार की तरफ से 7.6 प्रतिशत के हिसाब से रिटर्न इसमें रिटर्न दिया जा रहा है। यह जो योजना है। इस योजना में जन्म से लेकर 18 वर्ष की आती तक निवेश किया जा सकता है। बेटी के शादी तक एक बेहतर राशि जमा हो सकती है।
बालिका समृद्धि योजना
यह जो योजना है। इस योजना में लड़की के जन्म के बाद पांच सौ रु की अनुदान राशि देती है। अगर खाता खुलवाना हैं। इस योजना में तहत खाते को बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस से खुलवाया जा सकता है। सरकार की तरफ से इसमें निवेश पर वार्षिक ब्याज दिया जाता है। जब लड़की की आयु 18 वर्ष की हो जाती है। जब इस राशि को निकाला जा सकता है।
सीबीएससी उड़ान योजना
जो मानव संसाधन विकास मंत्रालय है। उसके तहत सीबीएससी उड़ान योजना की शुरुआत की गई थी। यह जो योजना है। लड़कियों को ऑनलाइन और ऑफलाइन पढ़ाई की जो सुविधा है उसको उपलब्ध कराती है। इस योजना में तहत स्टडी मैटेरियल उपलब्ध कराया जाता हैं। साथ ही प्री लोडेट टैबलेट भी दिया जाता है, ताकि वे अपने इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी हैं उसको पूरी की जा सकती है।
मुख्यमंत्री लाडली योजना
यह जो योजना है। इस योजना को झारखंड सरकार की तरफ से शुरू किया गया हैं। इस योजना के तहत बेटी के नाम पर डाक बचत खाते में बेटी के नाम पर पांच वर्ष के लिए राशि जमा की जाती है। इसमें 6 हजार रूपये की राशि जमा की जाती है।
माजी कन्या भाग्यश्री योजना
माजी कन्या भाग्यश्री योजना को महाराष्ट्र सरकार को तरफ से चलाई जा रही है। यह जो योजना है इस योजना में तहत बेटी और उसकी मां के नाम पर नेशनल बैंक में जॉइंट खाता ओपन किया जाता है। इस योजना के तहत दोनों को ही 1 लाख रूपये का दुर्घटना बीमा दिया जाता है और 5 हजार रूपये का जो ओवरड्राफ्ट है उसको दिया जाता है।
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
