रायगढ़: पत्रकार से अधिकारी ने की बदसलूकी ! पत्रकारों ने घेरा पर्यावरण विभाग का दफ्तर, पढ़िए पूरी खबर…

रायगढ़ : रायगढ़ मे पर्यावरण विभाग की चर्चा आये दिन होते रहती है, क्रशर, उद्योगों और अन्य तरह से हो रहे पर्यावरण प्रदूषण पर चुप्पी साधने वाला विभाग एक पत्रकार द्वारा वर्जन की मांग करने पर भड़क गया, नतीजा पत्रकार विरादरी भी इकट्टे होकर एकता का परिचय देते हुए अधिकारी के दफ़्तर मे धमक गये, अंत मे साहब ने माफ़ी मंगाकर मामले का सुखद पटाक्षेप किया।
क्या है पुरा मामला –
बुधवार को एक पत्रकार के द्वारा बाइट लिए जाने के अनुरोध पर जब पर्यावरण अधिकारी ने बदसलूकी की तो पूरा पत्रकार बिरादरी उबल पड़ा और पर्यावरण विभाग के दफ्तर के पास जा होने लगे और नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद पर्यावरण अधिकारी ने बाहर आकर पत्रकारों से बात की और पत्रकार संतोष साव से माफी मांगकर विवाद को खत्म किया। इसके बाद सुखद पटाक्षेप हो गया।
मामला यह है कि एक पत्रकार फ्लाई ऐश के विषय में पर्यावरण अधिकारी से बात करने उनके दफ्तर पहुंचे थे। लेकिन पर्यावरण अधिकारी ने पहले पत्रकार से मिलने का समय नहीं दे रहे थे बाद पत्रकार ने जब जल्द बाइट देने का अनुरोध किया तो वे उखड़ गए। इसके बाद पत्रकार ने इस मामले की सूचना सभी पत्रकार साथियों को दी और उन्हें सारी बातों से अवगत कराया।
इसके बाद सभी पत्रकार वहां इकट्ठा होने लगे। इसके बाद नारेबाजी शुरू हो गई। पत्रकार पर्यावरण अधिकारी से बदसलूकी के लिए माफी मांगने की मांग कर रहे थे। इसके बाद पर्यावरण अधिकारी बाहर आकर पत्रकारों के सामने अपना पक्ष रखा। इसपर पत्रकारों की ओर से भी पक्ष रखा गया। अंततः पर्यावरण अधिकारी द्वारा माफी मांगकर मामले का सुखद पटाक्षेप कर दिया गया।
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

