जनपद पंचायत सारंगढ़ द्वारा अभिनव पहल, 01 दिसंबर कर मनाया जाएगा “वृहद पैरादान महादान अभियान”…

IMG-20221130-WA0015.jpg

जगन्नाथ बैरागी

सारंगढ़: मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सारंगढ़ श्री अभिषेक बनर्जी की युवा सोच के कायल ना सिर्फ पंचायत कर्मी अपितु वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी रहते हैँ। संवेदनशील श्री बनर्जी पंचायत, गोठान एवं विकासकार्यों के प्रति पूर्ण निष्ठावान व्यक्तित्व के धनी माने जाते हैँ। छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी गोठान योजना के क्रियान्वयन हेतु पैरादान हेतु हमेशा किसानो को प्रेरित करने वाले जनपद पंचायत सारंगढ़ के सीईओ ने 01 दिसंबर को पराली को ना जलाते हुवे किसानों और पंचायत के जिम्मेदारों से पैरादान करने की अपील की है।

पैरादान महादान – अभिषेक बनर्जी

जनपद पंचायत सारंगढ़ के सभी किसानों से विनम्र अपील है कि फ़सल कटाई के पश्चात पराली को ना जलाएं, पैरा को गोठान मे जाकर दान करें, जिससे पशुधन के लिए गौठानों में सूखे चारे का पर्याप्त प्रबंध हो सके, इसके लिए खेतों में पैरा को जलाने की बजाय अपने गांव की गौठान समिति को पैरा-दान करें। इससे गोधन के लिए चारे का इंतजाम करने में समितियों को आसानी होगी।

Recent Posts