सारंगढ़

एपीएस में इंटर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ….

स्थानीय अशोका पब्लिक स्कूल में इंटर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मान. आकाश मघरिया(डी. आई. जी., पश्चिम बंगाल)का शुभागमन हुआ।सर्वप्रथम माता सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष पूजा-अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।मान. मघरिया सर जी अपने उद्बोधन में परिश्रम के बल पर लक्ष्य की ओर अग्रसर होने की बात कही।अशोका पब्लिक स्कूल को सारंगढ़ क्षेत्र के बच्चों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में एक वरदान के रूप में बताया।अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए मान. मुख्य अतिथि महोदय ने बताया कि कभी मैं भी एक क्रिकेटर बनना चाहता था किन्तु मैं एक पुलिस अधिकारी बन गया।आज जब मैं ईडन गार्डन में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में सुरक्षा व्यवस्था देखता हूँ और विराट कोहली मुझसे मैच के बाद यहाँ-वहाँ जाने के लिए बात करते हैं तो मेरा सीना गर्व से फुल जाता है।निसंदेह ये बातें बच्चों के मन को छू रहे थे।साथ ही साथ इतने बड़े अधिकारी होने के बाद भी मान. मघरिया सर ने हिन्दी, अंग्रेजी व छत्तीसगढ़ी तीनों भाषाओं के प्रयोग से अपने मन के भावनाओं को सभी बच्चों के सामने रखाlइतने बड़े अधिकारी होने के बावजूद भी इतने सहज-सरल व्यक्तित्व को अपने समक्ष पाकर विद्यालयीन बच्चे काफी प्रभावित हुए।आज इस इंटर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता का प्रथम दिवस था।उद्घाटन मैच सर्वोदय पब्लिक स्कूल,चंद्रपुर और स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल, सारंगढ़ के मध्य खेला गया।जिसमें स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल, सारंगढ़ ने रोमांचक जीत दर्ज किया।प्रतियोगिता का द्वितीय मैच अशोका पब्लिक स्कूल, सारंगढ़(A )और नगर पालिका शासकीय विद्यालय, सारंगढ़ के मध्य खेला गया।जिसमें अशोका पब्लिक स्कूल (A) ने रोमांचक जीत दर्ज की।सुबह सत्र के मैच में भाग लेने वाले टीमों के लिए स्वल्पाहार व दोपहर भोजन की भी व्यवस्था रखी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *