12वी पास युवक जरूर भरे सरकारी नौकरी का ये फार्म,200 पदों पर निकली भर्ती…

सरकारी नौकरी की चाह युवाओं को 12वीं की पढ़ाई के बाद से हो जाती है। हालांकि, 12वीं के बाद बच्चे बेहद कम परीक्षा में बैठ सकते हैं, इसलिए उनके पास मौके कम होते हैं। हालांकि, अब ऐसा नहीं होगा, हम आपको एक ऐसी वैकेंसी के बार में बताने जा रहे हैं जहां 200 पदों पर भर्ती हो रही है और योग्यता केवल 12वीं पास है।
इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 24 दिसंबर है। आप peb.mponline.gov.in पर जाकर इस वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। वहीं इस नौकरी में मिलने वाली सैलरी की बात करें तो इसमें आपको हर महीने 19,500 से लेकर 62,500 रुपए मिलेंगे।
कैसे करना होगा अप्लाई
इस भर्ती परीक्षा के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले एमपीपीईबी की आधिकारिक साइट peb.mp.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर दिख रहे आबकारी कॉन्स्टेबल पद के लिए आवेदन करने वाले लिंक पर इसके बाद फिर फॉर्म में मांगी गई डिटेल्स भरें। इसके बाद उम्मीदवारों को आवश्यक दस्तावेज इस पर अपलोड करने होंगे। फिर उम्मीदवारों को एमपी एक्साइज कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए फोटो और सिग्नेचर अपलोड करना होगा। इसके बाद फॉर्म की फीस भरें और सबमिट हो चुके फॉर्म का प्रिंट ले लें।
कितना देना होगा फॉर्म फीस
मध्य प्रदेश पुलिस के आबकारी कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को फॉर्म फीस भरना होगा। यह मुफ्त नहीं है। इस भर्ती परीक्षा के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये जमा करने होंगे। जबकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को इस फॉर्म के लिए कोई फीस नहीं देनी होगी।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

