सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले मे कोई भी व्यक्ति सरकार द्वारा दी जा रही निशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं के लाभ से वंचित ना रहे -सीएमएचओ डॉ. एफआर निराला सीएमएचओ ने बिलाईगढ़ ब्लाकस्तरीय स्वास्थ्य संबंधी समीक्षा बैठक मे दिए निर्देश….

IMG-20221127-WA0017.jpg

सारंगढ़ बिलाईगढ़। सीएमएचओ डॉ. एफआर निराला ने शुक्रवार को बिलाईगढ़ ब्लाकस्तरीय स्वास्थ्य संबंधी समीक्षा बैठक ली। इस बैठक का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर कार्यान्वयन और जरूरतमंद तक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाना था। बैठक में समस्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा किया गया। वही बैठक में सीएमएचओ ने स्वास्थ्य कर्मियों को बेहतर सेवा बनाने की शपथ दिलाई बैठक के दौरान सीएमएचओ ने कड़े निर्देश दिए है जिसमे गैर संचारी रोग कौ स्क्रीनिंग सुनिश्चित करें साथ ही डाटा को नियमित रूप से अपडेट रखें, केन्द्र और राज्य सरकार से प्राप्त होने वाले निर्देशों का समय सीमा में क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। स्वास्थ्य सुविधाओं को घर तक पहुंचाने के लिए हाट बाजार जैसी योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से किया जाये। इसमें भी विभाग अपनी समस्त गतिविधियों और केद्रों पर होने वाली गतिविधियों की जानकारी लोगों तक प्रसारित करें ताकि कोई भी व्यक्ति सरकार द्वारा दी जा रही निशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं के लाभ से वंचित ना रहे। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र में गर्भवती माताओं का नियमित पंजीकरण

एवं जांच, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण सहित अन्य योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रगति लाने के निर्देश दिए। एनसीडी कार्यक्रम में प्रगति लाने एवं हाट बाजार में रेफरल मरीजों का नियमित फालोअप करने के निर्देश दिए। समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों के रिपोर्ट के लिए बीएमओ विशेष ध्यान देंगे। चिकित्सक अनिवार्य रूप से मुख्यालय में रहना सुनिश्चित करें ताकि डिलीवरी के लिए आने वाली महिलाओं को प्रसव में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। इसके साथ ही उन्होंने डाक्टरों द्वारा ओपीडी तथा आईपीडी में मरीजों के इलाज के आंकड़ों की समीक्षा की। और

नियमित रूप से अस्पताल में उपलब्ध रहकर मरीजों के इलाज करने के निर्देश दिए। बिना सूचना के अनुपस्थित एवं कार्य में लापरवाही बरतने वालों का विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए।

इस बैठक में डीपीएम नंदलाल इजारदार, बीएमओ डॉ. पुष्पेंद्र वैष्पम, एमओ राजेश प्रधान, एमओ प्रकाश के, बीपीएम प्रभारी लकश्वर सिंह बघेल, बीडीएम आशुतोष भारद्वाज सहित समस्त चिकित्सा अधिकारी, पीएचसी प्रभारी, बीईटीओ सेक्टर, एलएचव्ही पर्यवेक्षक, एवं समस्त सीएचओ उपस्थित रहे।

Recent Posts