सराईपाली के खो-खो खिलाड़ियों ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जीता पहला इनाम,संभाग के लिए सलेक्सन….

सुधीर चौहान
बरमकेला/:- जनपद पंचायत बरमकेला के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सराईपाली के खो-खो खिलाड़ियों का दबदबा आज भी जारी है हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आदेशानुसार छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल कूद का आगाज कुछ दिनों पहले हुआ था पूरे छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें सराईपाली के खो-खो खिलाड़ियों ने भी भाग लिया और दिनांक 25/11/2022 को जिला स्तरीय सारंगढ़ बिलाईगढ़ में आयोजित खो-खो में बरमकेला जोन से सराईपाली की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लीग तीन मैच में बिलाईगढ़ को दो बार हराकर एवं एक मैच टाई खेल कर फाइनल में प्रवेश किया और फाइनल मुकाबला सारंगढ़ के टीम के साथ हुआ जिसमें सारंगढ़ के टीम को एक तरफा हराकर सराईपाली की टीम प्रथम स्थान पर रही एवं सभी खिलाड़ियों का बिलासपुर संभाग में सलेक्शन हुआ सभी खिलाड़ी गांव में आकर जीत का जश्न मनाया एवं गांव में घूम घूम कर नगर भ्रमण करके नारेबाजी भी की एवं पटाखे भी फोड़े सभी खिलाड़ियों का गांव वालों ने गली मोहल्ले में निकलकर भव्य स्वागत किया एवं वार्ड क्रमांक 4 के पंच- मंजू गोवर्धन चौहान एवं उनके वार्ड वासियों ने सभी खिलाड़ियों का आरती करके गुलदस्ता एवं फूल माला पहनाकर जीत की बधाई दिये,उसके बाद गली मोहल्ले बस्तीपारा में नारेबाजी करते हुए सभी खिलाड़ी ग्राम पंचायत- सराईपाली के सरपंच- महोदया रुकमणी हेमसागर पटेल के घर पहुंचे सरपंच- महोदया ने भी सभी खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया एवं जीत की बधाई देते हुए कहा कि मेहनत करके आगे बढ़ते रहो मैं आप लोगों के साथ हूं। सरपंच प्रतिनिधि- हेमसागर पटेल ने कहा खिलाड़ियों की मेहनत रंग ला रही है सभी खिलाड़ियों ने जिला स्तरीय सारंगढ़ में खो-खो का मैच जीतकर अपने गांव का नाम गौरवान्वित किया! इस बात को सुनकर सभी खिलाड़ियों ने सरपंच महोदया एवं राजीव युवा मितान क्लब के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त कर बोले आपका सहयोग साथ एवं आशीर्वाद हम सब पर सदा ऐसे ही बना रहे।ग्राम वासियों ने भी सभी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया!राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष किशन पटेल ने कहा सभी खिलाड़ियों ने जिला स्तरीय में जीत दर्ज करके अपने गांव का नाम रोशन किया इस बात की हमें बहुत खुशी है।

राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष- किशन पटेल,उपाध्यक्ष- लक्ष्मण चौहान,कोषाध्यक्ष- गुणसागर पटेल,सचिव गोवर्धन चौहान एवं अन्य सदस्य के साथ ग्राम वासियों की भी सभी खिलाड़ियों को आगे लाने में अहम भूमिका रही।

खो-खो के खिलाड़ी गण- प्रदीप पटेल कप्तान,संदीप मालाकार उपकप्तान,आकाश विश्वकर्मा,अजय सिदार, आकाश चौहान,अविनाश विश्वकर्मा,गिरधारी यादव, अजय चौहान,महेश चौहान, करण निषाद,राकेश बरिहा, सतीश,अजीत चौहान,विक्की चौहान,लखन मालाकार,नवीन मालाकार है।
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

