रायगढ़:आंगन में टहलने के दौरान युवक की फिसला पैर, उपचार के दौरान मौत…

dsdfs-670x470.jpg

रायगढ़। आंगन में टहलने के दौरान पांव फिसलने से एक युवक ऐसे गिरा कि मेकाहारा में उसकी जान नहीं बची और मौत उसे अपने साथ ले गई। यह घटना चंद्रपुर की है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में गुरुवार दोपहर चंद्रपुर निवासी लीलाम्बर माझी आत्मज भरत लाल (19 वर्ष) ने दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि विगत 20 नवंबर को लीलाम्बर अपने घर के आंगन में तफरीह कर रहा था, तभी अचानक उसका पैर फिसल गया। ऐसे में शारीरिक सन्तुलन बिगड़ने पर युवक पीछे की तरफ पीठ के बल जा गिरा।

इस घटना में लीलाम्बर के सिर के पीछे कनपटी में गंभीर चोंटें आने पर परिजन उसे नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए तो चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद रायगढ़ रेफर कर दिया। माझी परिवार फिर आनन-फानन में वाहन व्यवस्था कर लीलाम्बर को गुरुवार को मेकाहारा लेकर आए। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर्स ने प्राथमिक जांच में ही युवक को मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही मर्ग कायम करने वाली पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है।

Recent Posts