चक्रधर नगर रेलवे फाटक पर हादसा, पिकअप की ठोकर से रेलवे फाटक टूटा….

रायगढ़। चक्रधर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे फाटक के पास एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। हड़बड़ी के चक्कर में पिकअप चालक ने रेलवे फाटक को ही ठोकर मार दी, जिससे रेलवे फाटक क्षतिग्रस्त हो गया। कड़ी मशक्कत के बाद रेलवे कर्मचारियों ने फाटक को सीधा कर जैसे तैसे लटकाया है। घंटे भर तक वाहनों की आवाजाही चक्रधर नगर रेलवे फाटक में बंद है।
मिली जानकारी के अनुसार, करीबन 4:30 अंबेडकर चौक की ओर से आ रहे पिकअप चालक ने हड़बड़ी व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते रेलवे फाटक क्रॉसिंग करने की कोशिश की, लेकिन ट्रैक पर आ रही ट्रेन की वजह से रेलवे के कर्मचारी ने फाटक को बंद किया। जैसे तैसे पिकअप चालक ने अंबेडकर चौक की ओर पहले फाटक पार कर लिया, लेकिन बीच में फाटक बंद हो गया। लेकिन वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी पार करने की कोशिश की और सामने खड़ी अन्य गाड़ियों को भी ठोकर मारते हुए क्षतिग्रस्त कर दिया। फिलहाल घटना के बाद घटना के बाद पिकअप वाहन चक्रधर नगर चौक पर खड़ी है, लेकिन चालक फरार है,हालांकि गाड़ी चक्रधर नगर क्षेत्र के ही बताई जा रही है।
- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

