चक्रधर नगर रेलवे फाटक पर हादसा, पिकअप की ठोकर से रेलवे फाटक टूटा….

WhatsApp-Image-2022-11-24-at-17.03.49-750x375.jpeg

रायगढ़। चक्रधर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे फाटक के पास एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। हड़बड़ी के चक्कर में पिकअप चालक ने रेलवे फाटक को ही ठोकर मार दी, जिससे रेलवे फाटक क्षतिग्रस्त हो गया। कड़ी मशक्कत के बाद रेलवे कर्मचारियों ने फाटक को सीधा कर जैसे तैसे लटकाया है। घंटे भर तक वाहनों की आवाजाही चक्रधर नगर रेलवे फाटक में बंद है।

मिली जानकारी के अनुसार, करीबन 4:30 अंबेडकर चौक की ओर से आ रहे पिकअप चालक ने हड़बड़ी व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते रेलवे फाटक क्रॉसिंग करने की कोशिश की, लेकिन ट्रैक पर आ रही ट्रेन की वजह से रेलवे के कर्मचारी ने फाटक को बंद किया। जैसे तैसे पिकअप चालक ने अंबेडकर चौक की ओर पहले फाटक पार कर लिया, लेकिन बीच में फाटक बंद हो गया। लेकिन वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी पार करने की कोशिश की और सामने खड़ी अन्य गाड़ियों को भी ठोकर मारते हुए क्षतिग्रस्त कर दिया। फिलहाल घटना के बाद घटना के बाद पिकअप वाहन चक्रधर नगर चौक पर खड़ी है, लेकिन चालक फरार है,हालांकि गाड़ी चक्रधर नगर क्षेत्र के ही बताई जा रही है।

Recent Posts