शर्मनाक/ दर्दनाक:- फिर शर्मशार हुवा रायगढ़..! नवजात शिशु की लाश मिली नाली में…कुकर्मो की सजा कब तक झेलेंगे नवजात मासूम…?

Screenshot_2021-07-29-15-21-20-14_680d03679600f7af0b4c700c6b270fe7.jpg

जगन्नाथ बैरागी

रायगढ़। शहर के जूट मिल चौकी क्षेत्र से मां की ममता व मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। वार्ड क्रमांक 37 राजीव गांधी नगर मिट्ठू मुड़ा में एक नवजात शिशु नाली में मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला।

आज सुबह शहर के वार्ड क्रमांक 37 राजीव गांधी नगर मिट्ठूमुड़ा में उस समय सनसनी फैल गई जब मोहल्ले के कुछ लोगों ने नाली में एक मृत नवजात शिशु को देखा।

मोहल्ले वासियों ने इस घटना की सूचना तुरंत जूट मिल पुलिस चौकी को दी जिसके बाद तत्काल जूट मिल चौकी के जवान घटनास्थल पर पहुंच कर आसपास के लोगों से पूछताछ करते हुए छानबीन शुरू कर दी फिलहाल अभी नवजात शिशु के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

Recent Posts