सारंगढ़: कलयुगी नशेड़ी बेटे ने उतारा पिता को मौत की घाट…टांगी और फावड़ा से किया ताबड़तोड़ वार….

जगन्नाथ बैरागी
रायगढ़। सारंगढ़ पुलिस ने हत्या के आरोप में नवापारा के रविशंकर लहरे (37 वर्ष) को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी पर उसके पिता रामप्रसाद लहरे (57 वर्ष) की हत्या का आरोप है । जानकारी के अनुसार कल दिनांक 28.07.2021 के रात्रि करीब 10/25 बजे थाना प्रभारी सारंगढ निरीक्षक अमित शुक्ला को मोबाइल के जरिए ग्राम नवापारा में एक व्यक्ति की हत्या हो जाने की सूचना मिला । सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी अमित शुक्ला स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे । जहां घटनास्थल का निरीक्षण कर मृतक के बड़े भाई शोभाराम लहरे पिता बुन्द राम लहरे (उम्र 70 वर्ष) साकिन वार्ड क्रमांक 14 नवापारा थाना से पूछताछ करने पर बताया कि मृतक इसका तीसरे नंबर का भाई रामप्रसाद लहरे है । रात्रि करीब 10:15 बजे भाई रामप्रसाद लहरे की पत्नी नेमीन बाई घर आकर बताई कि लड़का रविशंकर लहरे (37 वर्ष) उसके पिता को टांगी, फावड़ा से मारकर हत्या कर दिया है ।
आरोपी रविशंकर लहरे को सारंगढ़ पुलिस हिरासत में लेकर थाने लाई, आरोपी से पूछताछ करने पर उसने पूर्व रंजिशवश पर टांगी और फावड़ा से उसके पिता की हत्या करना कबूल किया गया है । आरोपी से घटना में प्रयुक्त फावड़ा और टांगी की जप्ती की गई है । मृतक के वारिसान बताये कि रविशंकर लहरे गुस्सैल किस्म का व्यक्ति है तथा नशे का आदी है । कल रात अचानक रविशंकर उसके पिता रामप्रसाद लहरे पर टांगी से वार किया बीच बचाव करते समय राम प्रसाद को कई जगह चोटें आई, मारपीट से रामप्रसाद लहरे के गर्दन पर गंभीर चोट आने से मौके पर ही फौत हो गया । घटना के संबंध में प्रार्थी शोभाराम लहरे के रिपोर्ट पर आरोपी रविशंकर लहरे के विरूद्ध अप.क्र. 451/2021 धारा 302 भादवि दर्ज किया गया, जिसे आज गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी की पतासाजी व गिरफ्तारी में टीआई अमित शुक्ला, हमराह सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मण पुरी, प्रधान आरक्षक अर्जुन पटेल, भुनेश्वर पंडा, टीकाराम खटकर, आरक्षक पारसमणी बेहरा, श्याम प्रधान, कृष्णा महंत, विमल जांगडे की अहम भूमिका रही है ।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

