अगहन की पहली गुरूवार को की गई मां लक्ष्मी की पूजा…
बिर्रा –बिर्रा -मार्गशीष अगहन महिने का शुभारंभ बुधवार से ही शुरू हो गया है।इस बार अगहन के पांच गुरूवार पड़ रहा है।इस संबंध में पं जितेन्द्र कृष्ण महराज ने बताया कि बुधवार शाम से ही महिलाओं ने सुख शांति और समृद्धि की कामना हेतु घर के आंगन में रंगोली और चांवल आटे की घोल रेहन(अल्पना) से पुजा स्थल व द्वार को सजाकर मां लक्ष्मी-विष्णु जी को विराजित कर पूजा अर्चना किया। गुरूवार की सुबह महिलाएं हल्दी और आंवले का उबटन बनाकर स्नानादि कर पुनः पूजन अर्चन किया गया। उन्होंने बताया कि इस पूजन में जो प्रसाद भोग लगाया जाता है उसे घर के ही सदस्यों में बांटा जाता है क्यूंकि प्रसाद को बाहर बांटने पर लक्ष्मी रूष्ट हो जाती है।इस बार अगहन का पांच गुरूवार पड़ रहा है।
Latest posts by जगन्नाथ बैरागी (see all)
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
