प्रेमिका के घर जाना युवक को भारी पड़ गया,घरवालों ने खूंटी से बांधकर किया खौफनाक काम…

एक युवक को अपनी प्रेमिका के घर जाना भारी पड़ गया। इसके बाद वहां पकड़े जाने पर उसके साथ जो हुआ, उसका वीडियो वायरल होना अब प्रेमिका के घर वालों पर उल्टा भारी पड़ गया है।
मामला उत्तर प्रदेश के संभल जिले का है। एक युवक की पिटाई का ऐसा वीडियो (Viral Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हुआ है, जिसे देखकर आपकी रूह कांप जाएंगे। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
अपनी रिश्तेदारी में आया था, प्रेमिका के घर पहुंच गया
जानकारी के मुताबिक संभल के धनारी क्षेत्र के गांव रुस्तमपुर में एक युवक रहता है। उसकी रजपुरा क्षेत्र के एक गांव में रिश्तेदारी है। बताया गया है कि वह चार नवंबर को कुछ लोगों के साथ अपनी रिश्तेदारी में गया था। यहां पड़ोस में रहने वाली एक युवती से उसका काफी वर्षों से प्रेम प्रसंग है। मौका देखकर वह प्रेमिका के घर मिलने चला गया। बताया जा रहा है कि दोनों अकेले थे। तभी घर लड़की के घर वालों ने उसे पकड़ लिया।
पशु वाले खूंटे से बांधे पैर, फिर पीटा
इसके बाद बौखलाए घरवाले उसे पशुओं के लिए बने स्थान पर ले गए और खूंटे से बांध किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की के घरवाले उसे बेरहमी से पीट रहे हैं। वीडियो में एक लड़की भी उसे चप्पलों से मारती हुई दिखाई दे रही हैं। इसमें सुना जा सकता है कि लड़की के घर वाले युवक से किसके साथ आने की बात पूछ रहे हैं। काफी देर तक युवक की पिटाई लगाई गई। इसी दौरान वहां खड़े किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल फोन से युवक का वीडियो बना लिया।
वीडियो वायरल होने के बाद युवक पहुंचा थाने
मंगलवार को यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बता दें कि वायरल वीडियो की जानकारी जब युवक को हुई तो वह थाना पहुंच गया। उसने प्रेमिका के घरवालों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए युवक की तहरीर पर तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्द किया है। थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि युवक की तहरीर पर श्यौराज सिंह, चरण सिंह और होरीलाल के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

