रायगढ़ की एक और बेटी बनेगी डॉक्टर: कु चांदनी साहू का MBBS में चयन, स्व. श्री बलीराम कश्यप शासकीय मेडिकल कॉलेज मे हुआ चयन…

Screenshot_20221105-133547_GBWhatsApp.jpg

जगन्नाथ बैरागी

रायगढ़: कहा जाता है पंखों से नही हौसले से उड़ान भरी जाती है, इस कहावत को रायगढ़ से लगे गाँव धनागर की एक बेटी चांदनी साहू ने सच साबित किया है।
पिता टिकेश्वर साहू और माता सुमित्रा साहू की लाडली चांदनी बचपन से ही मेधावी छात्रा रही हैँ। कक्षा पहली से पाँचवी तक की पढ़ाई संस्कार पब्लिक स्कूल मे पढ़ने वाली चांदनी का सन 2013 मे नवोदय विद्यालय भूपदेवपुर् मे चयन हुआ जहाँ उन्होंने 2020 तक 12 वीं की पढ़ाई पूर्ण की। बचपन से मेडिकल फिल्ड मे रुचि रखने वाली चांदनी मार्गदर्शन हेतु 2021 मे कोटा मे कोचिंग जॉइन की। मात्र एक साल के मार्गदर्शन और स्वतः तैयारी के बलबूते कु चांदनी ने NEET की परीक्षा दिलाई जिसमे 564 रैंक हाशिल किए। उक्त रैंक के हिसाब से कु चांदनी का चयन स्व. श्री बलिराम कश्यप शास मेडिकल कॉलेज मे चयन हुआ। विदित हो कु चांदनी अपने गाँव धनागर की पहली बेटी है जिसका चयन MBBS मे हुआ है।
कु चांदनी साहू ने अपने चयन के पीछे माता पिता परिवार और गुरुजनो का आभार व्यक्त किया है जिनके सपोर्ट से उन्हीने यह एग्जाम क्रैक किया।

Recent Posts