रायगढ़: किसान ने मोबाइल एप से कटवाया ऑनलाइन टोकन, आप भी घर बैठे कटा सकते हैँ टोकन…

IMG-20221101-WA0071.jpg

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर अब समर्थन मूल्य पर धान बेचने वाले किसानों को धान विक्रय के लिए घर बैठे ऑनलाइन टोकन प्राप्त करने की सुविधा मिल रही है। जिसका लाभ लेते हुए अब किसान घर बैठे ही ऑनलाइन टोकन कटवा प्राप्त कर पा रहे हैं। जिले के कापू से दीपिका शर्मा ने 01 नवंबर को धान बेचने के लिए ऑनलाइन टोकन कटवाया है। मालूम हो कि धान विक्रय हेतु टोकन जारी करने की प्रक्रिया के सरलीकरण एवं सुव्यवस्थित प्रबंधन के उद्देश्य से एन.आई.सी.द्वारा एन्ड्रॉयड एप ‘टोकन तुंहर हाथ’ विकसित किया गया है। जिसका लाभ लेकर किसान घर बैठे धान विक्रय के लिए टोकन कटवा सकते हैं।

Recent Posts