पुलिस कर्मियों का प्रमोशन….डीएम अवस्थी ने पदोन्नति का जारी किया आदेश…

IMG-20210724-WA0023-699x1024.jpg

रायपुर/छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में पुलिस कर्मियों का प्रमोशन किया गया है। पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने पदोन्नति का आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार रायपुर, दुर्ग और बेमेतरा जिले के 15 एएसआई को एसआई के पद पर पदोन्नति दी गई है।

डीजीपी डीएम अवस्थी ने आदेश में यह भी सुनिश्चित किया है कि सहायक उप निरीक्षकों के खिलाफ यदि कोई जांच, विभागीय जांच, आपराधिक प्रकरण और पिछले पांच वर्षों में ऐसी कोई छोटी-बड़ी सजा मिली हो या ऐसा कोई अन्य प्रकरण जो पदोन्नति प्रक्रिया को प्रभावित करता हो तो संबंधित सहायक उप निरीक्षक को पदोन्नति नहीं दी जाएगा। सहायक उप निरीक्षकों को पदोन्नति पर कार्यमुक्त/कार्यभार ग्रहण दिनांक से पुलिस मुख्यालय को अवगत कराया जाए।

Recent Posts