चोरी के शक में युवक को खंभे से बांधकर पीटने का वीडियो वायरल,7 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज….

n4360836361666920431954aad915c2d4c048ce177b3be249c745c9901c19172e13fbdddc7cf122982a0c72.jpg

मध्य-प्रदेश के खरगोन में कपास चोरी करने के शक में ग्रामीणों ने एक युवक को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. युवक से मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

पुलिस ने युवक के खिलाफ भी चोरी का केस दर्ज किया है. यह मामला ऊन थाना क्षेत्र के जामन्या गांव का है.

जानकारी के अनुसार, खरगोन जिला मुख्यालय से 16 किलोमीटर दूर ऊन थाना क्षेत्र के जामन्या में ग्रामीणों ने कपास चोरी के शक में युवक को पकड़ लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने उसे खंभे से बांधकर पीटा, इसके बाद युवक को पुलिस के हवाले कर दिया.

युवक के साथ मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस ने युवक से मारपीट करने वाले 7 युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

युवक के खिलाफ चोरी का केस दर्ज, मामले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने युवक के खिलाफ भी चोरी का केस दर्ज किया है. खरगोन एसडीओपी आरएम शुक्ला का कहना है कि मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है. इसकी जांच की जा रही है. वीडियो के आधार पर 7 लोगों के खिलाफ बलवा और मारपीट का केस दर्ज किया है.

युवक के खिलाफ भी चोरी का केस दर्ज किया है. एसपी धर्मवीर सिंह ने वायरल वीडियो की पुष्टि की है. उनका कहना है कि मारपीट करने वाले लोगों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा

Recent Posts