रायगढ़: तालाब मे नहाने गए 36 वर्षीय युवक की सनसनीखेज मृत्यु..अच्छा तैराक था युवक फिर कैसे डूबा..?

IMG-20221024-WA0108.jpg

रायगढ़। नहाने के लिए तालाब में कूदने के बाद लापता युवक की लाश दूसरे रोज बरामद होने का मामला प्रकाश में आया है। यह घटना शहर के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र की है। इस संबंध में थाना प्रभारी प्रवीण मिंज ने बताया कि पूर्वांचल के ओडिशा सीमा से लगे ग्राम मनुआपाली में रहने वाला गंगाराम चौहान (36 वर्ष) रोजी मजदूरी करता था।
शनिवार सुबह वह अपने घर के बाड़ी पीछे गाड़ामुड़ा तालाब में नहाने गया। तालाब काफी गहरा है और जगह-जगह काई है, इसलिए जरा सी लापरवाही में लोग फिसलकर गहराई की तरफ चले जाते हैं। गंगाराम नहाने के लिए गहरे पानी में ऐसे कूदा कि बाहर नहीं आया। काफी देर होने के बाद भी गंगाराम को पानी से बाहर नहीं देख लोगों ने अपने स्तर पर खोजबीन भी की, मगर वह नहीं मिला।

वहीं, चक्रधर नगर पुलिस को घटना की भनक लगते ही होमगार्ड्स के प्रशिक्षित तैराकों की टीम मनुआपाली गई और तालाब में लापता युवक की तलाश में रेस्क्यू शुरू किया, मगर सफलता हाथ नहीं लगी। तदुपरांत, रविवार सुबह नगर सैनिकों ने फिर से तालाब में सर्चिंग अभियान चलाया तो काफी मेहनत मशक्कत के बाद गंगाराम मिला भी तो निर्जीव हालत में।

युवक के शव को तालाब से बाहर निकालते ही चौहान परिवार फूट-फूटकर रोने लगा। पुलिस ने जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपते हुए मर्ग कायम किया है।

Recent Posts