रायगढ़: पुलिस की सक्रिय सूचना तंत्र से चोरी की बाइक के साथ पकड़ाया बाइक चोर….आरोपी युवक एक दिन पहले बस स्टैण्ड से चोरी किया था बाइक…

जगन्नाथ बैरागी
रायगढ़। जूटमिल पुलिस की सक्रिय सूचना तंत्र से एक दिन पहले दिनांक 22/07/201 को जूटमिल के ट्रांसपोर्टनगर से चोरी हुई बाइक चोरी के आरोपी को पकड़ा गया है । बाइक के स्वामी द्वारा कल ही जूटमिल पुलिस चौकी आकर बाइक चोरी की सूचना दी गई थी । आरोपी को जूटमिल पुलिस द्वारा चोरी के अपराध में रिमांड पर भेजा गया है ।
जानकारी के अनुसार दिनांक 22/07/2021 को पुलिस चौकी जूटमिल में रिपोर्टकर्ता शशि चौहान पिता सूरत चौहान उम्र 32 वर्ष निवासी कलमी थाना कोतरारोड़ बाइक चोरी की रिपोर्ट लिखाने पहुंचा चौकी प्रभारी जूटमिल उप निरीक्षक आर.एस. नेताम को शशि चौहान उसकी *ट्रांसपोर्टनगर बस स्टैंड से* उसकी नई बाइक *CD डिलक्स CG 13 AL-0609* की चोरी हो जाना बताया । चौकी प्रभारी द्वारा चौकी के प्रधान आरक्षक शम्भू पाण्डेय, आरक्षक प्रकाश गिरी, रामनाथ बनर्जी को बस स्टैंड आसपास पूछताछ कर बाइक एवं अज्ञात आरोपी की पतासाजी का निर्देश दिये । चौकी जूटमिल स्टाफ द्वारा ट्रांसपोर्टनगर बस स्टैंड की ओर जाकर आसपास के लोगों से पूछताछ किये, इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि सावित्रीनगर अम्बेडकर आवास से रहने वाला राहुल गोड़ नई सीडी डिलक्स बाइक लेकर घूम रहा है । जूटमिल पुलिस राहुल गोड को तलब कर कड़ी पूछताछ किए तो राहुल गोंड बस स्टैंड के पास से बाइक चोरी करना कबूल किया , जिससे चोरी की मोटर सायकल CD डिलक्स CG 13 AL-0609 कीमती ₹55,000/- बरामद कर आरोपी राहुल गोड़ पिता चक्रधर गोंड उम्र 21 साल निवासी सावित्रीनगर अम्बेडकर आवास जूटमिल थाना कोतवाली को धारा 379 भादवि में गिरफ्तार कर आज रिमांड पर भेजा गया है ।
माल मुल्जिम की शीघ्र पतासाजी में चौकी प्रभारी आरएस नेताम, प्रधान आरक्षक शम्भू पाण्डेय आरक्षक प्रकाश गिरी, रामनाथ बनर्जी की सराहनीय भूमिका रही है ।
- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

