रायगढ़: मामूली परिवारिक झगड़े पर पति ने डंडे से पीट-पीटकर पत्नी को उतारा मौत के घाट…
रायगढ़। परिवारिक झगड़े के चलते एक ग्रामीण ने महिला की डंडे से पीट पीटकर निर्मम हत्या कर दी। घटना चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के ग्राम जुनवानी की है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले आई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम जुनवानी में परिवारिक झगड़े की वजह से सागर धनवार ने गणेशी धनवार की डंडे से पीट पीटकर हत्या कर दी। गांव में हत्या की खबर सुनते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई और देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंच पुलिस ने इस मामले में जुर्म दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
इस संबंध में चक्रधर नगर थाना प्रभारी प्रवीण मिंज ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात पति पत्नी के बीच हुए आपसी विवाद के बाद महिला के पति ने डंडे से पीट-पीटकर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी के खिलाफ हत्या का जुर्म दर्ज कर गिरफ्तार करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
